#हादसा

October 25, 2025

हिमाचल BREAKING : इस गांव में फैली भयंकर आ*ग, 4 मकान स्वाह- कई पर खतरा मंडराया

सड़क की संकरी स्थिति से फायर ब्रिगेड फंसी

शेयर करें:

Kyar Panchayat fire

शिमला हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला स्थित ठियोग की क्यार पंचायत के नमाणा गांव में शनिवार को मकान में आग लगने की सूचना मिली। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने या गंभीर चोट लगने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों ने आग लगते ही फायर बिग्रेड को सूचित किया, लेकिन गांव की संकरी सड़क और खराब मार्ग की वजह से फायर ब्रिगेड समय पर मौके पर नहीं पहुँच पाई।

चार घरों को नुकसान, स्थानीय लोग कर रहे काबू

आग ने चार घरों को नुकसान पहुँचाया है। तेज हवाओं और लकड़ी-ईंट से बने पुराने मकानों की वजह से आग तेजी से फैली। हालांकि गांव के स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बाल्टी, टिन के बर्तन और स्थानीय संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: गृह जिला में CM सुक्खू का इमोशनल शो: जनता से जाहिर की नाराजगी, कहा- जब प्रदेश साथ था..

सड़क की संकरी स्थिति से फायर ब्रिगेड फंसी

फायर बिग्रेड की गाड़ी संकरी और खराब सड़क के कारण मौके तक नहीं पहुँच सकी। प्रशासन ने मार्ग को साफ करने और फायर ब्रिगेड की मदद के लिए स्थानीय लोगों को निर्देश दिए हैं। अधिकारी यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि आग पूरी तरह बुझाने के बाद नुकसान का सही आंकलन किया जा सके।

 

नोट: खबर से जुड़ी पूरी रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है। थोड़ी देर में पूरी जानकारी अपडेट की जाएगी

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख