#राजनीति
July 7, 2025
कंगना के बयान पर विक्रमादित्य का तंज, बोले- मदद के लिए कुर्सी-कैबिनेट नहीं, इच्छा शक्ति चाहिए
कंगना के ना कैबिनेट ना अधिकारी के बयान पर विक्रमादित्य ने कसा तंज
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पिछले दिनों बादल फटने से भारी तबाही हुई थी। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद कंगना रनौत ने भी रविवार को मंडी जिला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान कंगना रनौत ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर भी जमकर हमला किया किया और लोगों की मदद करने पर कहा था कि मेरे पास ना कैबिनेट है और ना ही अधिकारी। कंगना के इस बयान पर अब विक्रमादित्य सिंह ने तंज कसा है।
विक्रमादित्य सिंह ने मंडी की सांसद कंगना रनौत के बयान पर तीखी पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि: - "किसी की मदद करने के लिए कुर्सी की ज़रूरत नहीं होती, कैबिनेट हों ना हों, दृढ़ इच्छाशक्ति होना आवश्यक है। दुख हुआ देख कर कैसे इस सारे विषय का उपहास उड़ाया जा रहा था।"
यह भी पढ़ें : आपदा के बीच CM सुक्खू 'अपनों पर मेहरबान', बोर्ड-निगम के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का बढ़ाया मानदेय
विक्रमादित्य सिंह का यह बयान स्पष्ट तौर पर कंगना रनौत के उस बयान पर प्रतिक्रिया माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने हिमाचल में आपदा के समय सरकार की भूमिका और नेताओं की सक्रियता पर सवाल उठाए थे। विक्रमादित्य ने बिना नाम लिए ही कंगना के आरोपों को न केवल खारिज किया बल्कि नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए यह संदेश दिया कि जनसेवा केवल पद और सत्ता की मोहताज नहीं होती।
बता दें कि मंडी में आई प्राकृतिक आपदा के बाद भी जब मंडी की सांसद कंगना रनौत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने नहीं पहुंची तो लोगों में उसके प्रति खासा रोष था। इस गुस्से को कंगना की पोस्ट ने और भी हवा दे दी थी। जिसमें उसने पिछले दिनों मंडी दौरे पर आने के दौरान अपनी गाड़ी पर पत्थर गिरने से डेंट पड़ने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने बुलाई आपदा प्रबंधन की मीटिंग : स्पेशल पैकेज रहेगा अहम मुद्दा, राहत राशि पर होगा फैसला
मंडी में ना पहुंचने पर कंगना ना सिर्फ जनता के निशाने पर आई थी। बल्कि उनके अपने ही नेता भी सख्त टिप्पणी करने लगे थे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से जब सांसद के मंडी में ना आने की बात पूछी गई थी तो उन्होंने साफ कहा था कि हमे अपने लोगों की चिंता है और हम उनके बीच हैं। जिन्हें चिंता नहीं उनके बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
इस सब को देखते हुए आखिर कार कंगना रनौत शनिवार को मंडी पहुंची थी। रविवार को उन्होंने जयराम ठाकुर के साथ थुनाग बाजार सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम सुक्खू और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। कंगना ने कहा था कि सरकार लोगों की मदद नहीं कर रही है। पिछली बार भी केंद्र ने आपदा के लिए राहत राशि दी थी, लेकिन उसे सुक्खू सरकार डकार गई।
आपदा प्रभावितों की मदद पर कंगना ने कहा था कि ना मेरे पास कैबिनेट है और ना ही अधिकारी हैं। मेरे पास डिजास्टर के लिए फंड नहीं है। कंगना ने कहा था कि मैं केंद्र से आपदा प्रभावितों के लिए अतिरक्त राशि लाने में मदद करूंगी। कंगना रनौत के इसी बयान पर आज विक्रमादित्य सिंह ने तंज कसते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी।