#राजनीति

September 9, 2025

आज हिमाचल आएंगे PM मोदी, विशेष राहत मिलने की उम्मीद में बैठे आपदा प्रभावित लोग

आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे PM मोदी

शेयर करें:

PM Modi

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश इन दिनों भीषण प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। लगातार हो रही बारिश और भूस्खलनों से चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और शिमला जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं। भारी तबाही के बीच अब प्रदेशवासियों की नजरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हिमाचल दौरे पर टिकी हैं।

हिमाचल आ रहे PM मोदी

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे- जिसमें हिमाचल भी शामिल है। PM मोदी आज सितंबर का हिमाचल आ रहे हैं। PM मोदी यहां चंबा और कुल्लू के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। PM मोदी के दौरे को देखते हुए हिमाचल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। SPG और NSG की टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के लिए आज का दिन बेहद खास- बनेगा पूर्ण साक्षर राज्य, CM सुक्खू करेंगे घोषणा

जगी विशेष राहत पैकेज की उम्मीद

PM मोदी के दौरे से प्रदेश में राहत की उम्मीद और बढ़ गई है। आपदा पीड़ितों को भरोसा है कि प्रधानमंत्री न सिर्फ हालात का जायजा लेंगे, बल्कि हिमाचल को विशेष राहत पैकेज देने की घोषणा भी कर सकते हैं। प्रदेश सरकार भी लगातार केंद्र से विशेष राहत पैकेज की मांग कर रही है। विधानसभा के मानसून सत्र में राज्य को राष्ट्रीय आपदा ग्रस्त घोषित करने का प्रस्ताव पहले ही पारित किया जा चुका है।

CM सुक्खू और अधिकारियों के साथ PM की बैठक

बताया जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग को PM के कार्यालय से उनके हिमाचल दौरे का शेड्यूल मिल गया है। जिसके अनुसार, आज सुबह 11.15 मिनट पर PM मोदी गगल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। फिर कांगड़ा में CM सुक्खू और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी गाड़ी, तीन थे सवार- महिला की आंखों के सामने उजड़ा उसका सुहाग

CM सुक्खू PM मोदी से मांगेगे स्पेशल पैकेज

बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से PM मोदी को आपदा से हुए नुकसान की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान CM सुक्खू PM मोदी से हिमाचल को स्पेशल पैकेज देने और आपदा प्रभावितों को राहत देने के लिए नियमों में छूट देने की अपील करेंगे। इसके अलावा हिमाचल के लैंड-लेस लोगों को मकान बनाने के लिए एक बिघा जमीना देने का आग्रह किया जाएगा- जो कि प्रदेश सरकार फॉरेस्ट राइट एक्ट के तहत बेघर हुए लोगों को नहीं दे पा रही है।

चंबा, मंडी और कुल्लू का हवाई सर्वेक्षण करेंगे

PM मोदी चंबा, मंडी और कुल्लू का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। PM मोदी पहली बार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को विशेष राहत की उम्मीद है। इसके बाद दोपहर 3 बजे PM मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : पूर्ण साक्षर बने हिमाचल के कर्मचारी नहीं लिख पाए CM सुक्खू का नाम, गलतियां देख उड़ा मजाक

मौत और तबाही का भयावह आंकड़ा

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, 20 जून से अब तक 355 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 194 मौतें भूस्खलन, अचानक बाढ़ और बिजली गिरने जैसी घटनाओं में हुई हैं। वहीं 161 लोगों की जान सड़क हादसों में गई है। 416 लोग घायल हुए हैं और 49 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा मौतें मंडी (58), कांगड़ा (50), चंबा (43), शिमला (38) और कुल्लू (31) जिलों में हुई हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर 190 ब्लैक सिलेंडर जब्त, चार बड़ी गैस एजेंसियों के साथ हुई थी डील- सप्लाई के लिए...

2023-24 में लगातार आपदाएं

प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला नया नहीं है। वर्ष 2023 में ही 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान दर्ज किया गया था। 2024 में भी शिमला और कुल्लू जिलों में आपदा का असर देखा गया। इस बार कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति में बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए हैं।

आपदा पीड़ितों में राहत की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा प्रदेशवासियों के लिए बड़ी राहत की उम्मीद जगाए हुए है। आपदा में घर, दुकान और खेत खो चुके लोग मानते हैं कि पीएम मोदी की मौजूदगी और उनके स्तर पर उठाए गए कदम प्रदेश को मुश्किल हालात से उबारने में मदद करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान हिमाचल के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : देश सेवा करेगा शिक्षक दंपति का लाडला, भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट

प्रदेश सरकार का कहना है कि आपदा से निपटने के लिए अकेले राज्य के संसाधन पर्याप्त नहीं हैं। केंद्र सरकार की मदद से ही पुनर्निर्माण और पुनर्वास की प्रक्रिया तेज हो पाएगी। इसलिए पीएम मोदी का प्रस्तावित दौरा न केवल राजनीतिक बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी बेहद अहम माना जा रहा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख