#अपराध

September 8, 2025

हिमाचल में फिर 190 ब्लैक सिलेंडर जब्त, चार बड़ी गैस एजेंसियों के साथ हुई थी डील- सप्लाई के लिए...

मोहाली (पंजाब) से आई थी सिलेंडरों से भरी गाड़ी

शेयर करें:

Gas Agency Shimla

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक बार फिर अवैध सिलेंडरों की सप्लाई का बड़ा मामला सामने आया है। जिला प्रशासन की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने फर्जी गैस एजेंसियों की साजिश का पर्दाफाश कर दिया। यह घटना खास इसलिए भी गंभीर है क्योंकि यह 15 दिन के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें भारी संख्या में सिलेंडर जब्त किए गए।

अवैध सिलेंडरों की सप्लाई का भंडाफोड़

शिमला जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप को गुप्त सूचना मिली कि शहर में अवैध गैस सिलेंडरों की आपूर्ति हो रही है। सूचना की पुष्टि के लिए SDM लॉ एंड ऑर्डर पंकज शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम द्वारा भट्ठाकुफर क्षेत्र में लगाए गए नाके पर एक संदिग्ध ट्रक नंबर UP80FT-3282 को रोका गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : देश सेवा करेगा शिक्षक दंपति का लाडला, भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट

190 सिलेंडर किए बरामद

जांच में ट्रक से 190 सिलेंडर बरामद हुए, जिनमें 60 सिलेंडर भरे हुए और 130 खाली थे। यह खेप मोहाली (पंजाब) से लाई गई थी और शिमला शहर की चार गैस एजेंसियों को सप्लाई की जानी थी। इन एजेंसियों में ये नाम शामिल हैं-

  • हिमालयन गैस एजेंसी शोघी
  • इशिता गैस एजेंसी टूटू
  • कपरेट गैस एजेंसी संजौली
  • हिमालयन गैस एजेंसी कुफरी

यह भी पढ़ें : हिमाचल: माता-पिता ने पंखों को दी उड़ान, बेटी जीत लाई आसमान- JRF किया क्लियर

जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा

जब चालक से दस्तावेज मांगे गए, तो उसने कुछ बिल प्रस्तुत किए। लेकिन उन पर एक्सक्लूसिव सर्टिफिकेट नंबर नहीं था। प्रशासन ने जांच की तो पाया कि इन चारों एजेंसियों को जिला प्रशासन की ओर से कोई अनुमति (सर्टिफिकेट) मिली ही नहीं है। यानी सप्लाई पूरी तरह अवैध थी।

कहां-कहां सप्लाई हुए सिलेंडर?

जांच में पाया गया कि चालक ने-

  • हिमालयन गैस एजेंसी शोघी को 21KG वाले भरे हुए 40 सिलेंडर दिए और 40 ही खाली सिलेंडर लिए।
  • इशिता गैस एजेंसी से दूर 17KG वाले 35 सिलेंडर और 21KG वाले 15 सिलेंडर दिए और खाली लिए।
  • कपरेट गैस एजेंसी से 19.2KG वाले 32 सिलेंडर, 21KG वाले 7 सिलेंडर और 10 KG वाला एक सिलेंडर दिया और खाली लिए।

पहले भी हो चुकी बड़ी कार्रवाई

यह पहला मामला नहीं है। 26 अगस्त 2025 को भी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शानन स्थित एक एजेंसी से 361 सिलेंडर और 3 वाहन जब्त किए थे। उस प्रकरण की जांच अभी जारी थी कि अब एक बार फिर यह नेटवर्क हत्थे चढ़ गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर होगी तेज बारिश, अलर्ट पर 9 जिले- जानें कब कमजोर पड़ेगा मानसून

प्रशासन का सख्त रुख

DC अनुपम कश्यप ने स्पष्ट कहा कि यह मामला केवल अवैध कारोबार का नहीं बल्कि आम लोगों की सुरक्षा से सीधा जुड़ा है। बिना अनुमति और नियमों का पालन किए इस तरह सिलेंडरों की सप्लाई करना बड़ा खतरा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी एजेंसियां नियमों का उल्लंघन करेंगी, उनके खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

क्यों है यह मामला अहम?

गैस सिलेंडर आम जनता की रोजमर्रा की ज़रूरत है। ऐसे में फर्जी एजेंसियों के जरिए बिना सुरक्षा मानकों के सिलेंडरों की सप्लाई किसी भी समय बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। प्रशासन की कार्रवाई ने न केवल इस नेटवर्क को उजागर किया है बल्कि यह संदेश भी दिया है कि जनसुविधाओं और सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख