#राजनीति

June 20, 2025

जयराम बोले-पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई है धांधली, मामले को दबा रही सुक्खू सरकार

जयराम ठाकुर ने उच्च स्तरीय या सीबीआई जांच की उठाई मांग

शेयर करें:

Jai ram thakur comment sukhu govt

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एक बड़े विवाद की जद में आ गई है। परीक्षा के दौरान नकल और पेपर लीक की संभावनाओं को लेकर विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह परीक्षा सरकार की "निकम्मी कार्यप्रणाली" की एक और मिसाल बन गई है। उन्होंने परीक्षा की उच्च स्तरीय या फिर सीबीआई जांच की मांग की है।

विपक्ष नहीं, बच्चे लगा रहे आरोप

जयराम ठाकुर ने कहा कि ढाई साल में सरकार पहली बार भर्ती परीक्षा करवा पाई, लेकिन उसमें भी पूरी प्रक्रिया सवालों के घेरे में है। परीक्षा केंद्रों में खुलेआम सामूहिक नकल हुई है। दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, जिससे साफ है कि मामला गंभीर है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस पूरी भर्ती प्रक्रिया पर जो भी आरोप लग रहे हैं वह बहुत गंभीर हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह आरोप विपक्ष नहीं लगा रहा बल्कि प्रदेश के वे युवा बच्चे लगा रहे हैं, जो इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा है और जिनके सामने यह सारी अनियमिताएं हुई हैं। 

 

यह भी पढ़ें : जयराम ठाकुर बोले- सुक्खू सरकार में गहरी हो चुकी दरारें, आए दिन इस्तीफे की बात कर रहे मंत्री

सीसीटीवी में कैद साक्ष्यों को सामने लाए सरकार

जयराम ठाकुर ने दावा किया कि परीक्षा हॉल के सीसीटीवी कैमरों में पूरे घटनाक्रम के साक्ष्य मौजूद हैं, लेकिन सरकार इन्हें दबा रही है। सरकार चाहती है कि यह फुटेज सामने न आए, क्योंकि इससे उनकी लापरवाही और मिलीभगत उजागर हो जाएगी। यह युवाओं के भविष्य से सीधा खिलवाड़ है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इतने संवेदनशील आरोप पर सरकार को सबूत के साथ प्रदेशवासियों को स्पष्टीकरण देना चाहिए। यह प्रदेश के युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ मसला है। सरकार इसे हल्के में नहीं ले सकती है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गाड़ी से बरामद हुई चरस की बड़ी खेप, पुलिस ने गुप्त सूचना पर लगाया था नाका- 2 अरेस्ट

रिकॉर्ड नष्ट करने की आशंका

जयराम ठाकुर ने आशंका जताई कि सरकार इस मामले से जुड़े दस्तावेज और वीडियो रिकॉर्डिंग को नष्ट कर सकती है। उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक निष्क्रियता नहीं बल्कि सुनियोजित भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। विपक्ष की मांग है कि इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द किया जाए और दोबारा निष्पक्ष परीक्षा करवाई जाए।

 

यह भी पढ़ें : श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : इन श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी अनुमति, यहां जानें नए नियम

बीजेपी ने दी 60 हजार नौकरियां

ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में 60,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला था, जबकि कांग्रेस सरकार एकमात्र पुलिस भर्ती को भी निष्पक्ष नहीं करवा पाई। युवाओं के बीच भारी रोष है, वे सोशल मीडिया पर खुद अपनी पीड़ा बयां कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई ठोस जवाब नहीं आया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में रिश्वतखोरी पर CBI का शिकंजा: ठेकेदार की शिकायत पर रंगे हाथ धरा अधिकारी

मंत्री के इस्तीफे पर तीखा हमला

कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार के इस्तीफे को लेकर भी जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को घेरा। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के ही विधायक और उनके परिजन सरकार से नाराज़ हैं। जब खुद मंत्री के बेटे नीरज भारती सोशल मीडिया पर इस्तीफे की बात कर रहे हैं, तो यह बताता है कि सरकार अंदर से खोखली हो चुकी है। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता युवा और कर्मचारी सरकार से परेशान हैं। अब मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपना पद छोड़ देना चाहिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख