#राजनीति

June 20, 2025

जयराम ठाकुर बोले- सुक्खू सरकार में गहरी हो चुकी दरारें, आए दिन इस्तीफे की बात कर रहे मंत्री

नेता प्रतिपक्ष बोले: सरकार ने अढ़ाई साल में जनता ही नहीं, अपने विधायकों का भी भरोसा खो दिया

शेयर करें:

jairam thakur

शिमला। हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक अपनी ही सरकार से नाराज़ हैं और आए दिन इस्तीफे की धमकियां दे रहे हैं।

मंत्री खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू विपक्ष पर सरकार गिराने का आरोप लगाते रहते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि उनकी सरकार की कमज़ोरियों की वजह से ही सत्ताधारी दल के भीतर असंतोष फैल रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कुछ मंत्री खुलकर अपना असंतोष व्यक्त कर चुके हैं। चाहे सबसे युवा मंत्री हों या सबसे वरिष्ठ, वे सब खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गाड़ी से बरामद हुई चरस की बड़ी खेप, पुलिस ने गुप्त सूचना पर लगाया था नाका- 2 अरेस्ट

इस्तीफे की बातें लगातार

जयराम ठाकुर ने कहा कि कई नेताओं ने कई बार त्यागपत्र देने की बात सार्वजनिक रूप से कही है। हालांकि उन्होंने राजनीतिक विवशताओं के चलते इस्तीफा नहीं दिया, लेकिन ये घटनाएं यह दिखाने के लिए काफी हैं कि सरकार के अंदर गहरी खींचतान और नेतृत्व संकट है।

मंत्री की सफाई और बेटे की बगावत

जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में एक मंत्री ने भले ही मीडिया में आकर अपनी सफाई दी हो, लेकिन उनके पुत्र ने फिर से सरकार पर सवाल खड़े किए हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि नाराज़गी केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पारिवारिक और राजनीतिक स्तर तक फैली है।

6 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायकों ने छोड़ा साथ

नेता प्रतिपक्ष ने याद दिलाया कि अब तक कांग्रेस के 6 विधायक और 3 निर्दलीय विधायक सरकार से किनारा कर चुके हैं। सरकार का नेतृत्व इतना कमजोर है कि वह अपने विधायकों को भी साथ नहीं रख पा रही। ऐसे में राज्य की जनता के लिए स्थिर शासन की उम्मीद करना ही व्यर्थ है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में रिश्वतखोरी पर CBI का शिकंजा: ठेकेदार की शिकायत पर रंगे हाथ धरा अधिकारी

नेतृत्व पर खड़े किए सवाल

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के रहते हुए राज्यसभा चुनाव हार जाना एक ऐतिहासिक विफलता है, जो साफ दर्शाता है कि कांग्रेस सरकार के पास अब संगठनात्मक नियंत्रण नहीं बचा है।

गुटबाज़ी के आरोप पर पलटवार

सीएम द्वारा भाजपा पर गुटबाजी के आरोप लगाए जाने पर जयराम ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि  पहले उन्हें अपनी पार्टी के भीतर झांकना चाहिए। कांग्रेस खुद कई गुटों में बंटी हुई है। एक ओर मंत्री नाराज़ हैं, दूसरी ओर विधायक असंतुष्ट और हाईकमान असमर्थ दिख रहा है।

 

यह भी पढ़ें : श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : इन श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी अनुमति, यहां जानें नए नियम

सीएम की लोकप्रियता गिरकर न्यूनतम स्तर पर पहुंची

जयराम ठाकुर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री सुक्खू की लोकप्रियता मात्र अढ़ाई साल में ही न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि  जनता को विकास चाहिए था, लेकिन सरकार ने उन्हें बयानबाज़ी, खींचतान और विश्वासघात दिया है। नतीजा यह है कि जनता ही नहीं, पार्टी के भीतर के लोग भी सरकार से उम्मीद छोड़ चुके हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख