#राजनीति
January 19, 2025
IGMC कैंसर रोगी मामला: स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर भड़के जयराम बोले-निक्कमी सरकार
मृतक व्यक्ति की बेटी का वीडियो पीड़ादायक
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल शिमला में समय पर इंजेक्शन ना मिलने से कैंसर के रोगी की मौत हो गई। कैंसर रोगी की मौत का यह मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। कैंसर रोगी की मौत के बाद उसकी बेटी जान्हवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की और इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। वहीं उसने सरकार से इस मामले की जांच की मांग उठाई और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
वहीं इस सारे मामले में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने भी माना कि कैंसर रोगी को समय पर इंजेक्शन ना मिलने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने इंजेक्शन मंगवाया था, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि रोगी को इसका लाभ नहीं मिल सका। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर कभी नहीं चाहते कि उनके मरीज की मौत हो। वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह के लाइफ सेविंग इंजेक्शन भविष्य में रखना जरूरी होगा, जिसके लिए काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 8 लाख युवा बेरोजगार, किस जिला में कितने-जानें; सुक्खू सरकार ने भी नहीं निभाया वादा
वहीं दूसरी तरफ मृतक की बेटी और स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल के बयान पर जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना इसलिए ही शुरू की थी, कि कोई गरीब व्यक्ति की मौत इलाज के अभाव में ना हो। गरीब को इलाज के लिए अपना घर और जमीन ना बेचनी पड़े, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही हिमकेयर योजना का भट्ठा बैठा दिया।
अस्पतालों को पेमेंटें नहीं की गई, जहां से दवाईयों की सप्लाई आती थी, उन्हें पैसे नहीं मिले, जिसका नतीजा यह हुआ कि सप्लायरों ने दवाई की सप्लाई करना बंद कर दिया। अब अस्पतालों में ना तो हिमकेयर के तहत इलाज हो रहे हैं और ना ही लोगों सस्ती दवाएं मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य का तंज, ठेकेदारों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे जयराम ठाकुर; पूछा बड़ा सवाल?
जयराम ठाकुर ने कहा कि मृतक व्यक्ति की बेटी जान्हवी शर्मा का जो वीडियो मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ है, वह बहुत पीड़ादायक है। सिर्फ सरकार के निकम्मेपन की वजह से हिमकेयर और अनिवार्य दवाओं की सप्लाई रुकी और एक बेटी के सर से पिता का साया उठ गया। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह वीडियो मैंने सीएम सुक्खू को भेज दिया है और कहा है कि यह वीडियो आप भी देखें कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर कितना जघन्य अपराध हुआ है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस सरकार देगी 300 यूनिट फ्री बिजली, कौन होंगे पात्र-सीएम सुक्खू ने किया खुलासा
जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा दोबारा ना हो और इलाज और दवाइयों के आभाव में किसी की जान ना जाए। यह कोई पहला मामला नहीं है, ऐसे न जाने कितने लोगों के फ़ोन और मेसेज मुझे आते हैं कि उन्हें अस्पताल में दवाएं नहीं मिली। इलाज़ नहीं मिला, जांच नहीं हुई।