#यूटिलिटी
January 19, 2025
कांग्रेस सरकार देगी 300 यूनिट फ्री बिजली, कौन होंगे पात्र-सीएम सुक्खू ने किया खुलासा
कांग्रेस ने दी थी 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी
शेयर करें:
धर्मशाला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आजकल कांगड़ा प्रवास पर है। सीएम सुक्खू कांगड़ा प्रवास के दौरान लोगों को कई प्रकार की सौगातें भी दे रहे हैं। इसी बीच अब सीएम सुक्खू ने सत्ता में आने से पूर्व दी 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी को पूरा करने जा रहे हैं। लेकिन हिमाचल में यह 300 यूनिट फ्री बिजली किन लोगों को मिलेगी, सीएम सुक्खू ने इसका भी खुलासा कर दिया है।
दरअसल सीएम सुक्खू बीते रोज जवाली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार समाज की भलाई के लिए कड़वे फैसले लिए हैं, लेकिन इन कड़वे फैसलों का स्वाद आने वाले में काफी मीठा रहने वाला है। इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार 300 यूनिट फ्री बिजली भी देगी। लेकिन यह उन लोगों को मिलेगी जो सही में गरीब हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैराग्लाइडिंग करने के लिए पहाड़ी से लगाई छलांग, नहीं खुला पैराग्लाइडर- दो थे सवार
सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में जो सही में गरीब होगा, सरकार उन्हें 300 यूनिट फ्री बिजली देगी। सांधन संपन्न लोगों के बिजली बिल का पैसा गरीब परिवारों के उत्थान और उनके विकास पर खर्च किया जाएगा। सीएम सुक्खू ने कहा कि जो साधन संपन्न लोग हैं, उन्हें फ्री बिजली नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि साधन संपन्न लोग जो बिजली बिल दे सकते हैं, उन्हें अपनी सब्सिडी छोड़नी चाहिए।
सीएम सुक्खू ने कहा कि मैंने खुद बिजली सब्सिडी छोड़ दी है। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने एक बार फिर साधन संपन्न लोगों से अपील की है कि वह स्वयं अपनी सब्सिडी छोड़ें। बता दें कि पूर्व की जयराम सरकार हिमाचल में 125 यूनिट फ्री बिजली दे रही थी। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी गारंटी में लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था।
सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों को मिल रही 125 यूनिट फ्री बिजली में भी शर्तें जोड़ दी। वहीं आम जनता से सब्सिडी छोड़ने की भी अपील की जा रही है। हालांकि सीएम सुक्खू की अपील का असर भी हुआ है, और प्रदेश में अब तक 550 से अधिक लोगों ने अपनी मर्जी से बिजली सब्सिड़ी को छोड़ दिया है।
इस दौरान सीएम सुक्खू ने भाजपा पर भी जमकर प्रहार किया। सीएम ने कहा कि भाजपा ने दोबारा सत्ता हासिल करने के इरादे से मुफ्त की रेबड़ियां बांट दी थी। जिसका ही नतीजा है कि आज प्रदेश आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। भाजपा ने प्रदेश की आर्थिकी बढ़ाने का कोई प्रयास नहीं किया, इसके विपरित जो साधन संपन्न लोग थे उनके भी बिजली पानी फ्री कर दिए।
सीएम सुक्खू ने कहा कि कोई भी परिवार मात्र 100 रुपए पानी का बिल भर सकता है। लोगों को भी स्वच्छ पानी पीने के लिए 100 रुपए का बिल भरने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। सरकार यह 100 रुपए जलशक्ति विभाग के पानी के टैंकों और पाइपों की सफाई पर खर्च करेगी। ताकि लोगों को घरों में ही स्वच्छ पानी मिल सके।