#राजनीति

September 22, 2025

हिमाचल के "राजकुमार" को शादी की बधाई, कंगना ने विक्रमादित्य को दी शुभकामनाएं; स्व वीरभद्र को भी किया याद

आज शादी के बंधन में बंधे विक्रमादित्य सिंह 

शेयर करें:

Kangana ranaut wish vikramaditya

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजनीति के चर्चित चेहरा और राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर से वैवाहिक जीवन में कदम रख लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और मंडी सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने पंजाब की अमरीन कौर संग विवाह रचाया। यह निजी विवाह समारोह चंडीगढ़ के सेक्टर.2 स्थित एक आलीशान स्थल में संपन्न हुआ, जिसमें केवल परिवार के करीबी लोग और कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं शादी की तस्वीरें

विवाह समारोह की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। कांग्रेस समर्थकों के साथ.साथ आम जनता ने भी विक्रमादित्य सिंह को उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं। लेकिन इन सभी के बीच जिस बधाई संदेश ने सबसे अधिक ध्यान खींचा, वह थी मंडी से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की प्रतिक्रिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल की धरती.. कब्जा पंजाब का: सुप्रीम कोर्ट में आज शानन परियोजना पर हो सकता है बड़ा फैसला

हिमाचल के राजकुमार को शादी की बधाई" – कंगना रनौत

राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद कंगना रनौत ने इस अवसर पर बेहद सकारात्मक रुख अपनाते हुए विक्रमादित्य सिंह को शादी की बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "हिमाचल के राजकुमार को शादी की बहुत-बहुत बधाई। हमारे बीच कोई निजी दुश्मनी नहीं है, यह सिर्फ विचारधाराओं की लड़ाई है। उनके स्वर्गीय पिता वीरभद्र सिंह मुझे बेटी की तरह मानते थे, उनका स्नेह आज भी याद आता है।" कंगना के इस बयान ने यह साफ कर दिया है कि राजनीति से परे भी इंसानियत और सामाजिक संबंधों की अहमियत बनी रहती है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: डाक से तीन तलाक देने वाले पति के आ*तंकियों से संबंध, धोखे में रख की चौथी शादी

राजनीति में कट्टर प्रतिद्वंद्वी, व्यक्तिगत जीवन में सद्भाव

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी सीट से कड़ी टक्कर देखने को मिली थी, जहां कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत आमने-सामने थे। एक ओर हिमाचल की राजनीति के युवा चेहरे विक्रमादित्य सिंह थे, तो दूसरी ओर बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत ने पहली बार राजनीति में कदम रखा था। इस चुनावी मुकाबले में कंगना ने विक्रमादित्य को शिकस्त देकर जीत हासिल की थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: कांग्रेस नेता के होटल का मेन गेट तोड़ रिसेप्शन में पहुंचा ट्रक, कार-बाइक को भी रौंदा

 

इसके बाद दोनों के बीच समय-समय पर तीखी बयानबाज़ी भी देखने को मिली, लेकिन विक्रमादित्य सिंह की शादी पर कंगना का यह सौहार्दपूर्ण संदेश बताता है कि निजी जीवन के मौकों पर भी राजनीतिक विरोध के ऊपर मानवीय भावनाएं हावी रहती हैं।

जनता से संवाद और विकास पर जोर

शादी की बधाई देने के साथ-साथ कंगना रनौत इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र मंडी में सक्रिय हैं। हाल ही में सुंदरनगर में उन्होंने ‘बचत उत्सव यात्रा’ निकाली, जहां उन्होंने व्यापारियों और आम नागरिकों से संवाद कर केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए संशोधित GST नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जनता को राहत मिल सके और छोटे व्यापारियों को सरल टैक्स प्रणाली का लाभ मिले।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सवारियों से भरी HRTC बस की हुई ब्रेक फेल, स्कूली बच्चों समेत 40 पहुंचे अस्पताल

विक्रमादित्य सिंह की शादी न केवल उनके जीवन का एक नया अध्याय है, बल्कि हिमाचल की राजनीति में भी एक मानवीय संदेश लेकर आई है। प्रतिद्वंद्वियों के बीच भी शालीनता और आपसी सम्मान बना रह सकता है – यह बात कंगना रनौत की शुभकामनाओं ने सिद्ध कर दी। अब सभी की निगाहें इस बात पर रहेंगी कि निजी जीवन की यह नई शुरुआत विक्रमादित्य सिंह के राजनीतिक सफर को किस दिशा में ले जाती है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख