#हादसा
September 22, 2025
हिमाचल: कांग्रेस नेता के होटल का मेन गेट तोड़ रिसेप्शन में पहुंचा ट्रक, कार-बाइक को भी रौंदा
एंट्रेंस तोड़ते हुए अंदर घुसा ट्रक
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश वाहन चालकों की लापरवाही व तेज रफ्तारी के कारण होने वाले सड़क हादसे आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला कांगड़ा से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन एवं कांग्रेस नेता के होटल में जा घुसा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांगड़ा ज़िले के देहरा में व्यास पुल के पास देर रात लगभग 12:45 बजे तेज धमाके की आवाज़ ने पूरे क्षेत्र की नींद उड़ा दी। दरअसल, सामान से भरा एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और सीधे शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन एवं कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा के होटल बालाजी हवेली की मुख्य एंट्रेंस को तोड़ते हुए अंदर घुस गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि होटल का गेट और दीवार पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गए। ट्रक सीधे रिसेप्शन के करीब जा पहुंचा। गनीमत यह रही कि हादसे के समय रिसेप्शन या गेट के पास कोई मौजूद नहीं था, वरना यह घटना जानलेवा साबित हो सकती थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक इतनी तेज गति से आ रहा था कि यदि यह होटल से न टकराता, तो व्यास पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधा नदी की झील में गिर सकता था। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल चालक को वाहन से बाहर निकाला।
गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को पहले सिविल अस्पताल देहरा पहुँचाया गया, जहाँ से उसकी हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। होटल की सुरक्षा दीवार और मुख्य गेट के अलावा पार्किंग में खड़ी एक कार और एक मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। होटल का फर्नीचर और रिसेप्शन के पास रखा सामान भी बुरी तरह टूट गया।
होटल मैनेजर दलजीत ठाकुर ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि पूरा इलाका हिल गया और लोग नींद से जागकर बाहर निकल आए। बाहर देखने पर सबको हैरानी हुई कि ट्रक होटल की दीवार तोड़कर भीतर जा घुसा है।
वहीं, सुनहेत क्षेत्र के एक ढाबा संचालक करनैल सिंह ने बताया कि उन्होंने देर रात इसी ट्रक को तेज रफ्तार में जाते देखा था। उन्हें अंदेशा हो गया था कि यह वाहन आगे जाकर हादसा करेगा। उन्होंने स्कूटी पर उसका पीछा भी किया और जब व्यास पुल पहुंचे तो देखा कि ट्रक पहले ही होटल की एंट्रेंस तोड़ चुका है।
थाना देहरा पुलिस ने ट्रक चालक लखविंदर कुमार, निवासी गांव भीखापुर, तहसील नंगल (रोपड़, पंजाब) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 125(ए), और 324(4) के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार होटल की इमारत, गेट, पार्किंग में खड़ी गाड़ियाँ और अन्य सामान को लाखों का नुकसान पहुँचा है। और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ या फिर चालक को नींद आ गई थी।