#हादसा
September 22, 2025
हिमाचल में सवारियों से भरी HRTC बस की हुई ब्रेक फेल, स्कूली बच्चों समेत 40 पहुंचे अस्पताल
बस के पलटते ही मची चीख-पुकार
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में शारदीय नवरात्र के पहले दिन बड़ा हादसा पेश आया है। यहां एक HRTC बस हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में बस की ब्रेक फेल होने से बस सड़क के बीचों-बीच पलट गई है।
हादसे के वक्त बस सवारियों से भरी हुई थी। बस के सड़क पर पलटते ही बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। बस में स्कूली बच्चों, महिलाओं समेत कई लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि HRTC की यह बस तलवाड़ा से बद्दी जा रही थी। इसी दौरान बस पूरी सवारियों से भरी हुई थी। बीच रास्ते में कांगड़ा के डाडासीबा में गुराला के पास अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई और बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
हादसे का शिकार हुई इस बस में ज्यादातर स्कूली बच्चे सवार थे। हादसे में 40 लोग घायल हुए हैं- जिनमें स्कूली बच्चे और कई महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों में ज्यादातर स्कूली बच्चे बाबा कांशीराम राजकीय वरिष्ठ पाठशाला डाडासीबा के हैं।
हादसे के बाद बच्चों और उनके अभिभावक काफी सहमे हुए हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मगर इस हादसे के बाद बस में सवार लोग डर गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा अपने निजी वाहनों द्वारा आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया गया।
जहां मौजूद डॉक्टरों ने तीन की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा रेफर कर दिया है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों गंभीर घायलों की पहचान त्रिशला, सुनीता और निम्नेश के रूप में हुई है। सभी घायलों के परिजन उनके साथ मौके पर मौजूद हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP डाडासीबा राजकुमार ने बताया कि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, जिस जगह पर हादसा पेश आया है- वहां आगे गहरी खाई थी। ड्राइवर ने बस को मोड़ पर पलटने का जोखिम नहीं लिया होता तो बस खाई में गिर जाती। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।