#राजनीति
July 11, 2025
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को रास नहीं आ रही राजनीति, बोली- "सांसद" बनकर नहीं आ रहा मजा
सांसद कंगना बोली लंबे समय तक इस रास्ते पर नहीं चल सकूंगी
शेयर करें:
मंडी। बॉलीवुड से राजनीति में कदम रखने वाली कंगना रनौत अब धीरे धीरे राजनीति से परेशान होने लगी है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बड़े अरमानों के साथ राजनीति में कदम रखा था, लेकिन अब लगता है कि उन्हें राजनीति रास नहीं आ रही है। इसका खुलासा खुद मंडी की भाजपा सांसद कंगना रनौत ने किया है। कंगना रनौत ने कहा कि सांसद बन कर उन्हें मजा नहीं आ रहा है। सांसद कंगना रनौत के इस बयान ने ने हलचल मचा दी है।
क्वीन और मणिकर्णिका जैसी फिल्मों से अपनी सशक्त पहचान बना चुकीं कंगना ने राजनीति में कदम तो आत्मविश्वास के साथ रखा था, लेकिन अब लग रहा है कि सियासत की असल ज़मीनी हकीकत उन्हें परेशान कर रही है। कंगना ने राज शमानी के साथ किए पॉडकास्ट में स्वीकार किया कि राजनीति उनके लिए एक नया और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है। सांसद बनने का अनुभव उनके लिए उतना सुखद नहीं रहा, जितना लोग समझते हैं। कंगना ने कहा कि उसे सांसद बनकर मजा नहीं आ रहा है। सांसद बनकर वो एन्जॉय नहीं कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : श्रद्धालुओं को पंजाब से वापस घर ला रही बस गहरी खाई में गिरी, चीखों से दहला इलाका
जनता की अपेक्षाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाई है, लेकिन सांसद बनने के बाद लोग मुझसे उम्मीद करते हैं कि मैं टूटी नाली, सड़क या पंचायत से जुड़ी समस्याएं भी हल करूं। वे नहीं मानते कि यह राज्य सरकार या पंचायत के अंतर्गत आता है। बस कहते हैं, आपके पास पैसा है, आप करवा दीजिए।
पॉडकास्ट में कंगना से यह भी पूछा गया कि क्या वह भविष्य में प्रधानमंत्री बनने का सपना देखती हैं। इस पर उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरे अंदर इतना धैर्य या जुनून है कि मैं इस रास्ते पर लंबे समय तक चल सकूं। मैं राजनीति में सहज नहीं हूं।
बता दें कि बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मार्च 2024 में मंडी से भाजपा की सांसद बनकर आई थी। उनके कार्यकाल को अभी 14 माह का समय ही हुआ है। लेकिन अपने 14 माह के कार्यकाल में ही सांसद कंगना राजनीति से परेशान होने लगी है। कंगना ने तो यहां तक कह दिया है कि उन्हें नहीं लगता कि वह इस रास्ते पर लंबे समय तक चल सकूं। कंगना का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके राजनीतिक दृष्टिकोण को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे एक ईमानदार स्वीकारोक्ति बता रहे हैं, तो कुछ उनके समर्पण पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सांसद कंगना रनौत से नाराज हुए BJP नेता शांता कुमार, दूसरे नेताओं को भी दी नसीहत; जानें
कंगना के इस बयान के बाद हिमाचल कांग्रेस सरकार के मंत्री जगत सिंह नेगी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर कंगना रनौत अगर सांसद बन कर खुश नहीं हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। ताकि यह उस पद उस व्यक्ति को मिल सके, जो लोगों के दुख दर्द को समझता हो और उनके साथ इस मुश्किल की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होने की हिम्मत रखता हो।
मंडी में हाल ही में आई बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं में जबरदस्त तबाही हुई थी, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी। इस दौरान सांसद कंगना की अनुपस्थिति ने भी कई सवाल खड़े किए। विपक्षी दलों और सोशल मीडिया पर आलोचना होने लगी कि कंगना संकट की घड़ी में अपने क्षेत्र से दूर क्यों रहीं। हालांकि] कंगना ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि सड़क मार्ग बाधित होने के कारण वह प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंच सकीं, लेकिन जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, वह जरूर वहां जाकर लोगों की मदद करेंगी।