#विविध

July 12, 2025

हिमाचल में फिर बारिश का अलर्ट जारी, इन तीन जिलों में आसमान से बरसेगी आफत

हिमाचल में 184 सड़कें अभी भी बंद है

शेयर करें:

Himachal Weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश एक बार फिर भारी बारिश के संकट की ओर बढ़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा आज के लिए प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर, सोलन और हमीरपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

3 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, हालांकि बीती रात हमीरपुर के सुजानपुर क्षेत्र सहित कई स्थानों पर तेज बारिश ने पहले ही चिंता बढ़ा दी थी।

 

यह भी पढ़ें : खालिस्तानी संगठन ने कॉल कर सीएम सुक्खू और कांग्रेस विधायक को दी ध*म*की; जानें क्या कहा

हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 14 जुलाई से 17 जुलाई के बीच प्रदेश के अधिकांश इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। कुछ स्थानों पर दिन में एक या दो बार भारी बारिश भी हो सकती है, जिससे भूस्खलन और बाढ़ जैसे खतरे फिर से मंडरा सकते हैं।

कहीं खिली हुई धूप

इस बीच, प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मौसम साफ भी बना हुआ है। कांगड़ा, बड़सर जैसे इलाकों में सुबह से धूप खिली हुई है, लेकिन यह राहत अस्थायी हो सकती है क्योंकि मौसम फिर पलटने की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल ! फिर जारी हुआ बारिश का अलर्ट- 3 जिलों के लिए अगले 24 घंटे भारी

184 सड़कें बंद

भारी बारिश से जनजीवन अब भी पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाया है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में इस समय 184 सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह बंद हैं।

200 से ज्यादा गांव अंधेरे में

यही नहीं, 111 बिजली ट्रांसफॉर्मर बंद होने से प्रदेश के 200 से अधिक गांवों में लगभग डेढ़ सप्ताह से अंधेरा पसरा हुआ है। बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन पहाड़ी इलाकों में रास्तों की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : कंगना का सियासी विस्फोट: 8वीं फेल नेता चला रहे ब्यूरोक्रेट, सत्ता पक्ष-विपक्ष मिलकर करते हैं पार्टी

791 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित

बरसात ने केवल सड़क और बिजली ही नहीं, बल्कि पेयजल व्यवस्था को भी तहस-नहस कर दिया है। 791 से अधिक पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो गई है। कई जगहों पर लिफ्ट वाटर स्कीम्स के पंप हाउस ही तेज बहाव में बह गए हैं। इससे कई पंचायतों में पानी टैंकरों के सहारे आपूर्ति की जा रही है।

92 मौतें, 33 लोग लापता

हिमाचल में इस बार मानसून मौत बनकर बरसा है। अब तक कुल 92 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 24 मौतें बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाओं के कारण हुई हैं। वहीं, 33 लोग अब भी लापता हैं। अकेले मंडी जिला सबसे अधिक प्रभावित है- जहां 30 जून की रात को बादल फटने की भयानक घटना में 15 लोगों की मौत हुई और 27 अभी तक लापता हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : श्रद्धालुओं को पंजाब से वापस घर ला रही बस गहरी खाई में गिरी, चीखों से दहला इलाका

नुकसान 1000 करोड़ के पार

प्राकृतिक आपदा ने प्रदेश को आर्थिक रूप से भी गहरी चोट दी है। अब तक सरकारी और निजी संपत्ति को हुआ कुल नुकसान 1157 करोड़ रुपये से अधिक आंकलित किया गया है। मंडी जिले में ही 1198 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें 500 मकान पूरी तरह तबाह हो गए हैं। इसके अलावा, 203 गोशालाएं और 731 पशु शेड भी तेज बहाव में ढह गए हैं।

सतर्कता रहें सभी लोग

इन हालातों को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, विशेष रूप से नदी-नालों के किनारे बसे गांवों को। पर्यटकों को भी सलाह दी गई है कि वे मौसम के मिजाज को देखते हुए ही यात्रा करें और सरकारी निर्देशों का पालन करें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख