#अपराध

July 11, 2025

खालिस्तानी संगठन ने कॉल कर सीएम सुक्खू और कांग्रेस विधायक को दी ध*म*की; जानें क्या कहा

हिमाचल को खालीस्तान बनाने की दी चेतावनी

शेयर करें:

Gurpatwant Singh Pannu Call

ऊना। हिमाचल प्रदेश में आतंकी गतिविधियों की आंच एक बार फिर तेज होती दिख रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और ऊना जिले के गगरेट से कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को एक इंटरनेशनल कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी कुख्यात प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस की ओर से दी गई है।

कांग्रेस विधायक को आया फोन

गगरेट के विधायक राकेश कालिया के अनुसार उन्हें 10 जुलाई की शाम 7:48 बजे एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से  कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने न सिर्फ उन्हें बल्कि मुख्यमंत्री सुक्खू को भी जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले ने खुद को सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख बताते हुए कहा कि हिमाचल को खालिस्तान बनाया जाएगा और इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री और विधायक की हत्या से होगी।

 

यह भी पढ़ें : कंगना का सियासी विस्फोट: 8वीं फेल नेता चला रहे ब्यूरोक्रेट, सत्ता पक्ष-विपक्ष मिलकर करते हैं पार्टी

पन्नू का नाम एक बार फिर चर्चा में

पुलिस सूत्रों और शुरुआती जांच के अनुसार इस धमकी के पीछे कुख्यात खालिस्तानी आतंकी और एसएफजे का सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू का हाथ माना जा रहा है। पन्नू इससे पहले भी कई बार हिमाचल के नेताओं, पत्रकारों और संवेदनशील संस्थानों को धमकी भरे कॉल और वीडियो मैसेज भेज चुका है। उसका मकसद भारत की अखंडता और संप्रभुता को चोट पहुंचाना है।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल ! फिर जारी हुआ बारिश का अलर्ट- 3 जिलों के लिए अगले 24 घंटे भारी

पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क

विधायक राकेश कालिया द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर गगरेट पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई शुरू कर दी है। कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी साक्ष्य को सुरक्षित करते हुए इसे साइबर क्राइम सेल और राज्य खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया गया है। राज्य पुलिस के उच्च अधिकारियों के अनुसार पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और केंद्रीय एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इस धमकी भरे फोन के बाद पुलिस विधायक राकेश कालिया की सुरक्षा को लेकर समीक्षा करने में जुट गई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : श्रद्धालुओं को पंजाब से वापस घर ला रही बस गहरी खाई में गिरी, चीखों से दहला इलाका

पूर्व में भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह कोई पहला मामला नहीं है। गुरपतवंत सिंह पन्नू पहले भी रिकॉर्डेड कॉल और वीडियो संदेशों के माध्यम से मुख्यमंत्री सुक्खू, पूर्व मुख्यमंत्री, कई विधायकों और पत्रकारों को धमकी दे चुका है। एसएफजे जैसे संगठन भारत में लंबे समय से देश विरोधी गतिविधियों को हवा देने का प्रयास कर रहे हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख