#राजनीति

July 11, 2025

कंगना का सियासी विस्फोट: 8वीं फेल नेता चला रहे ब्यूरोक्रेट, सत्ता पक्ष-विपक्ष मिलकर करते हैं पार्टी

एक इंटरव्यू में कंगना ने खोली राजनेताओं की पोल, मचा सियासी घमासान

शेयर करें:

Kangana Ranaut Mandi statement

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र की भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने बेबाक बयानों से सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक इंटरव्यू क्लिप में कंगना ने राजनीति की परतें खोलते हुए जो खुलासे किए हैं, उन्होंने सत्ता और विपक्ष दोनों को कठघरे में खड़ा कर दिया है। 

पक्ष विपक्ष संसद के बाहर मिलकर करते हैं पार्टी

इंटरव्यू में कंगना ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि राजनीति में फ्रैंडशिप की तो हद ही निराली है। यहां प्रतिद्वंदिता केवल टीवी स्क्रीन तक सीमित है। संसद के भीतर तीखी बहसों और मुद्दों पर टकराव के बाद, बाहर आते ही सभी नेता गले मिलते हैं, कैंटीन में साथ बैठकर हंसी-ठिठोली करते हैं और पार्टी में शिरकत करते हैं। कंगना ने कहा कि पहले लगता था कि ये सब नेता एक-दूसरे के दुश्मन हैं, बहस करते हैं तो चेहरा लाल हो जाता है....., लेकिन संसद से बाहर निकलते ही सब मिलकर ठहाके लगाते हैं, साथ में खाते.पीते हैं। मुझे भी कई बार विपक्षी नेताओं के आमंत्रण पत्र मिले हैं।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल ! फिर जारी हुआ बारिश का अलर्ट- 3 जिलों के लिए अगले 24 घंटे भारी

8वीं फेल नेता चला रहे ब्यूरोक्रेट्

इंटरव्यू में कंगना यहीं ही नहीं रूकी,  उसने राजनीति की उस दुखदी रग को छेड़ दिया, जिस पर अकसर आम जनता भी सवाल उठाती आई है। यानी राजनीति में शिक्षित नेताओं का होना। कंगना ने राजनीति की कार्यशैली पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यहां पर तो 10वीं पास या 8वीं फेल नेता, उच्च शिक्षित और अनुभवी नौकरशाहों को निर्देश देते हैं, जिससे व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। कंगना ने कहा कि मेरी नजर में ज़्यादातर पॉलिटिशियन वेस्ट हैं। लीडर चाहे दसवीं पास हो या फिर आठवीं फेल ..., फिर भी वह हाइली-एजुकेटेड और एफिशिएंट ब्यूरोक्रेट को लीड करते हैं। इससे देश को क्या नुकसान हो रहा है, कोई सोच भी नहीं रहा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : श्रद्धालुओं को पंजाब से वापस घर ला रही बस गहरी खाई में गिरी, चीखों से दहला इलाका

सांसद बनने पर खुद का अनुभव भी किया साझा

यह पहला मौका नहीं है जब कंगना ने अपनी राजनीति यात्रा को लेकर निराशा जताई हो। एक अन्य पॉडकास्ट में भी कंगना ने बड़ा बयान दिया था। कंगना ने कहा था कि सांसद बनकर मजा नहीं आ रहा है। वह एंजॉय नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा था कि लोग मेरे पास सड़कों पानी की समस्या को लेकर आते हैं, जबकि यह काम मेरा नहीं है। कंगना का मानना है कि राजनीति में बहुत दिखावा है और सच्चे बदलाव की राह बेहद मुश्किल।

शादी के सवाल पर जानें क्या बोली कंगना

शादी के सवाल पर कंगना ने कहा कि वह शादी और परिवार चाहती हैं लेकिन सही समय पर। बॉलीवुड को लेकर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री की पार्टियां उनके लिए आज भी एक “ट्रोमा” की तरह हैं।

 

यह भी पढ़ें : सांसद कंगना रनौत से नाराज हुए BJP नेता शांता कुमार, दूसरे नेताओं को भी दी नसीहत; जानें

सोशल मीडिया में मचा घमासान

हालांकि यह इंटरव्यू अगस्त 2024 का है, लेकिन क्लिप के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर सियासी तूफान आ गया है। कई यूज़र्स इसे बीजेपी की पोल खोलने वाला बता रहे हैं तो कुछ कांग्रेस पर भी निशाना साध रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, कंगना जाने-अनजाने बीजेपी और मोदी को एक्सपोज कर रही हैं, जिनके लिए वो कैंपेन करती थीं।” वहीं एक अन्य ने कहा, “यही तो राजनीति का कड़वा सच है – सत्ता और विपक्ष मिलकर जनता को मूर्ख बनाते हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख