#विविध
October 7, 2025
अब उसी लड़की से शादी करेंगे ऊना के SDM : 25 हजार की मुचलके पर मिली जमानत
16 अक्टूबर को कोर्ट में होगी अगली सुनवाई
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के हाईप्रोफाइल रेप केस में नया मोड़ आ गया है। रेप केस में फंसे SDM ऊना विश्व मोहन देव चौहान पिछले 11 दिन से फरार चल रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि रेप के आरोप लगाने वाली पीड़िता ने आरोपी SDM ऊना के साथ समझौता कर लिया है और दोनों शादी करने के लिए तैयार हैं।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में बीते कल ऊना के SDM विश्व मोहन देव चौहान से जुड़े चर्चित रेप मामले की जमानत याचिका पर एक बार फिर सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत को यह जानकारी दी गई कि पीड़िता और SDM शादी करने के लिए तैयार हो गए हैं।
हाईकोर्ट के जस्टिस राकेश कैंथला की कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़िता खिलाड़ी खुद कोर्ट में पेश हुई। पीड़िता की तरफ से अदालत को बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है और परिवारों की सहमति से दोनों की शादी कराने पर सहमति बनी है। इसलिए अब वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं।
वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कोछर ने अदालत को सूचित किया कि पीड़िता की ओर से अदालत में दिया गया बयान सही है। आपको बता दें कि कोर्ट ने SDM विश्व मोहन देव चौहान को अग्रिम जमानत दे दी है। मगर कोर्ट ने SDM को पुलिस जांच में शामिल होने के आदेश दिए हैं। अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।
विदित रहे कि, बीते कल कोर्ट ने SDM को जमानत देने से पहले दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। फिर SDM विश्व मोहन देव चौहान को अग्रिम जमानत दे दी। SDM विश्व मोहन देव चौहान के वकील ने अदालत को बताया कि दोनों शादी के लिए तैयार हो गए हैं।
25 हजार की मुचलके पर मिली जमानत
आदेशों की कॉपी के अनुसार, अदालत ने SDM को 25,000 रुपये की मुचलके पर मिली अंतरिम जमानत दी है। अदालत ने SDM को पुलिस जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। अब मामले में अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी। तब पुलिस भी मामले की जांच की स्टेट्स रिपोर्ट अदालत में दाखिल करेगी।
बता दें कि इस मामले में पहली सुनवाई के दौरान ही हाईकोर्ट ने आरोपी को अंतरिम अग्रिम जमानत देने से साफ इनकार कर दिया था। जिसके बाद से अभी तक आरोपी को हाईकोर्ट से किसी तरह की कोई राहत नहीं मिली है। SDM विश्व मोहन देव चौहान पर गंभीर आरोप लगने के बाद से वह बीते 11 दिनों से फरार हैं।
ऊना पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है और कई ठिकानों पर दबिश दी जा चुकी है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए SDM ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर अब तक तीन बार सुनवाई हो चुकी है।
SDM पर रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाने वाली पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि SDM ने सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद उसे शादी का भरोसा दिया और इसी बहाने शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि अधिकारी ने अगस्त माह में दो अलग-अलग मौकों पर उससे जबरदस्ती संबंध बनाए और इन मुलाकातों के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया।
शिकायत के अनुसार, जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो अधिकारी ने साफ कहा कि उसकी पहले ही सगाई हो चुकी है और वह ऊना का शासक है, इसलिए उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। इसके साथ ही पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
इस बीच अब अदालत को बताया गया है कि पीड़िता और आरोपी के बीच समझौता हो गया है। हालांकि इस बात की पुष्टि राज्य सरकार की स्टेटस रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। कानूनी जानकारों का कहना है कि रेप जैसे गंभीर मामलों में समझौते का दावा अदालत की कार्यवाही और जांच प्रक्रिया को नया मोड़ दे सकता है।