#हादसा
October 7, 2025
हिमाचल : घर आ रहे थे दो भाई, कार की टेंपो से हो गई टक्कर- बड़े के सामने छोटे ने तोड़ा दम
24 साल का युवक चला रहा था गाड़ी
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक दुखद और दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां जरड़ इलाके में एक मालवाहक माजदा और एक छोटी कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई है। जबकि, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे के वक्त कार में दो सगे भाई बैठे हुए थे। दोनों भाई कार से घर आ रहे थे। इस हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई है। जबकि, बड़े भाई की हालत भी गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।
आपको बता दें कि ये हादसा जरड़ इलाके में पेश आया है। हादसे में कार नंबर Hp66-9928 और मालवाहक वाहन में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे के वक्त कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे। कार सवार लोगों में दो रिश्ते में सगे भाई थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार तीनों लोग अंदर ही फंस गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कार में फंसे तीनों लोगों कार में से बाहर निकालकर उपचार के लिए कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में उपचार के दौरान 17 साल के लड़के ने दम तोड़ दिया। अन्य दो घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान वंशकार शर्मा (17) और घायलों की पहचान दिव्यम शर्मा (21), अजय कुमार (24) के रूप में हुई है। वंशकार और दिव्यम दोनो सगे भाई हैं और दोनों बंजार के रहने वाले हैं। हादसे के वक्त गाड़ी अजय कुमार चला रहा था- जो कि तुलाह मंडी का रहने वाला है।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही हादसे के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। हादसे ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। दीवाली से कुछ दिन पहले घर का चिराग बुझ गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP संजीव चौहान ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं।