#यूटिलिटी
October 7, 2025
हिमाचल के 6500 मेधावी स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप, नामों की लिस्ट हुई जारी
जल्द अपने दस्तावेज जमा करवाएं होनहार
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में वर्ष 2025-26 में दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लगभग 6500 मेधावी छात्रों को इस साल छह अलग-अलग छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी।
उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए पात्र विद्यार्थियों की सूची भी प्रकाशित कर दी है। विभाग के अनुसार इन छात्रवृत्तियों का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है।
इस वर्ष दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए चार छात्रवृत्ति योजनाएं लागू की गई हैं-
लगभग 2000 मेधावी विद्यार्थियों को इस योजना के तहत 18-18 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह योजना राज्य के सभी वर्गों के होनहार विद्यार्थियों के लिए खुली है।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के 100 लड़के और 100 लड़कियां (कुल 200 विद्यार्थी) इस योजना के तहत चुने गए हैं। प्रत्येक को 11-11 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।
अनुसूचित जाति वर्ग के लगभग 1250 मेधावी विद्यार्थियों को 18-18 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के करीब 1000 विद्यार्थियों को भी इसी योजना के तहत 18-18 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं और छात्रों के लिए दो प्रमुख योजनाएं लागू की गई हैं-
इस योजना के तहत प्रदेश की लगभग टॉप-2000 मेधावी छात्राओं को 18-18 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह योजना विशेष रूप से बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु शुरू की गई थी।
यह योजना स्कूल और कॉलेजों के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस संकाय के 10-10 मेधावी विद्यार्थियों को कवर करेगी। प्रत्येक संकाय के शीर्ष छात्रों को निर्धारित राशि के अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों के होनहार विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर देना है। इससे न केवल विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि उनमें उत्कृष्टता और प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होगी। विभाग ने सभी शॉर्टलिस्ट किए गए विद्यार्थियों से कहा है कि वे निर्धारित समय सीमा में अपने दस्तावेज जमा करवाएं, ताकि छात्रवृत्ति राशि सीधे उनके खातों में भेजी जा सके।