#अपराध

October 7, 2025

हिमाचल पुलिस ने आठ युवकों को धरा, चरस की खेप लेकर घूम रहे थे- 19 साल के हैं दो तस्कर

19 से 26 साल के बीच है सभी तस्करों की उम्र

शेयर करें:

CHARAS SMUGGLERS

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों का पकड़ा जाना पिछले कुछ समय से आम सी बात हो गई है। हिमाचल पुलिस हर जिले में नशा तस्करों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। हर दिन पुलिस टीम द्वारा कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इतना ही नहीं इन तस्करों से भारी मात्रा में अलग-अलग तरह का नशा भी बरामद किया जा रहा है।

8 नशा तस्कर अरेस्ट

ताजा मामले में कांगड़ा जिले की पुलिस टीम ने एक ही दिन में आठ नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 19 से 26 साल के बीच है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सुबह-सवेरे लाखों की चरस सप्लाई करने निकला था तस्कर, रास्ते में पुलिस ने रोक ली कार

नशा तस्करों में मचा हड़कंप

आपको बता दें की पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस टीम को ये सफलता दो अलग-अलग मामलों में मिली है। पहला मामला पंचरूखी थाना क्षेत्र का है। जबकि, दूसरा मामला बैजनाथ पुलिस थाने का है।

कार की ली तलाशी

मिली जानकारी के अनुसार, पंचरूखी पुलिस टीम ने लिंक रोड पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस जवानों ने मट्ट से धर्मण की ओर जा रही एक ऑल्टो K-10 कार नंबर HP96-5306 को तलाशी के लिए रोका।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल! सभी जिलों में आज बारिश का अलर्ट, तेज आंधी-तूफान के साथ बरसेगी आफत

चरस की खेप हुई बरामद

पुलिस टीम को देखकर कार सवार पांच युवकों के पसीने छूट गए। इसी बीच तलाशी के दौरान पुलिस टीम को कार में 150 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस टीम ने कार सवार पांचों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए पांचों आरोपी हिमाचल के ही रहने वाले हैं। आरोपियों में से तीन आरोपी टिक्कर और एक कांगड़ा का रहने वाला है। आरोपियों की पहचान-

  • अरुण कुमार (19) पुत्र रूप सिंह निवासी टिक्कर
  • शुभम (20) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी चंबी-चीडन
  • अभय कुमार (23) पुत्र तिलक राज निवासी टिक्कर
  • अक्षय कुमार (24) पुत्र तिलक राज निवासी टिक्कर
  • प्रद्युमन (25) पुत्र सुनील कुमार निवासी महाकाल

यह भी पढ़ें : हिमाचल : अफसर कर रहा चिट्टा तस्करों को बचाने की कोशिश! पूर्व प्रधान शिकायत लेकर पहुंचा थाने

तीन चरस तस्कर अरेस्ट

 

वहीं, दूसरा मामले में पुलिस थाना बैजनाथ की टीम ने अप्पर भट्टू चौक के पास ट्रैफिक चैकिंग के दौरान तीन युवकों को चरस की खेप के साथ अरेस्ट किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 318.10 ग्राम चरस बरामद की है।

19 साल का लड़का गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी मंडी के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

  • इरफान मोहम्मद (23) पुत्र रमजान मोहम्मद निवासी गांव बालकरूपी, जोगिन्द्रनगर
  • सचित भारद्वाज (19) पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव बतनाहर, जोगिन्द्रनगर
  • रविंद्र कुमार (26) पुत्र शेर सिंह राज निवासी गांव करसेड़ 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : हंसता-खेलता परिवार उजड़ा, छुट्टी पर घर आ रहे फौजी को रास्ते में मिली मौ*त

नशा तस्करों की खैर नहीं

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों मामलों से जुड़े आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह खेप कहां से और किससे खरीद कर लाए थे। पुलिस का कहना है कि इस कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख