#हादसा

October 7, 2025

हिमाचल : हंसता-खेलता परिवार उजड़ा, छुट्टी पर घर आ रहे फौजी को रास्ते में मिली मौ*त

बुजुर्ग माता-पिता का इकलौता सहारा था फौजी

शेयर करें:

Indian Army Soldier Car Road Karwachauth Gohar Mandi

मंडी। हिमाचल प्रदेश के खारसी ग्राम पंचायत के 26 वर्षीय फौजी की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवरा को उजाड़ दिया है। फौजी करवाचौथ पर्व के लिए ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आ रहा था।

हादसे में फौजी की मौत

फौजी अपने दो अन्य साथियों के साथ कार में आ रहा था। इस हादसे में हिमाचल के दो सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि, एक गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस में बैठ कहीं चला गया बेटा, पिछले 5 दिन से घर लौटने का इंतजार कर रही विधवा मां

माता-पिता का था इकलौता सहारा

बताया जा रहा है कि फौजी अपने माता-पिता का इकलौता सहारा था। इकलौते बेटे की मौत के बाद माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। माता-पिता बेटे के घर आने के खबर से बेहद खुश थे और उसके आने की राह देख रहे थे। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

दो मासूमों से छिन गया पिता

फौजी के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। फौजी का बेटा 3 साल का है और छोटी बेटी महज 8 महीने की है। फौजी की मौत के बाद पत्नी के भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। फौजी की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल! सभी जिलों में आज बारिश का अलर्ट, तेज आंधी-तूफान के साथ बरसेगी आफत

करवाचौथ पर आ रहा था घर

परिजनों ने बताया कि उनका बेटा धमेश्वर दत्त करवाचौथ के लिए घर आ रहा था। शनिवार शाम को श्री चमकौर साहिब रूपनगर लुधियान रोड पर सामने आ रही एक गाड़ी के साथ उसकी कार की जोरदार टक्कर हो गई।

दो की मौत, एक घायल

हादसे के वक्त ढमेश्वर के साथ उसके दो और साथी सवार थे। इस हादसे में ढमेश्वर और उसके कांगड़ा के रहने वाले साथी कुलदीप (24) की मौत हो गई है। जबकि, सिरमौर के रहने वाले तीसरे साथी आशीष की हालत भी गंभीर बनी हुई है। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख