#विविध

September 3, 2025

फिर बढ़ा पौंग डैम का जलस्तर, कई इलाकों में बाढ़ आने का खतरा- रहें सतर्क

निचले इलाकों में भरा पानी, 400 से अधिक लोगों को छोड़ना पड़ा घर

शेयर करें:

Pong Dam

कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिले के पौंग डैम का जलस्तर लगातार बढ़ने से इंदौरा और फतेहपुर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। निचले इलाकों में पानी भरने के कारण 400 से अधिक लोग अपने घर छोड़कर राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं।

खेतों और धंधों पर संकट

भारी बारिश और बाढ़ की वजह से स्थानीय लोगों का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रोजमर्रा की मजदूरी और खेती पर निर्भर परिवारों की हालत बिगड़ गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : प्यार में पड़ी 2 बच्चों की मां, एक महीने तक की 'भूख हड़ताल'- तंग आए पति ने प्रेमी को सौंपी

डैम का जलस्तर खतरे से ऊपर

सबसे बड़ा नुकसान सैकड़ों एकड़ में खड़ी धान और अन्य फसल का हुआ है, जो बाढ़ में बह चुकी है। आने वाले दिनों के लिए उम्मीद की गई पैदावार भी अब पानी में समा गई है मंगलवार सुबह नौ बजे पौंग डैम का जलस्तर 1,390.84 फुट दर्ज किया गया, जो कि निर्धारित खतरे के निशान 1,390 फुट से ऊपर है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहाड़ी के मलबे में दबे 7 लोग, काफी देर तक चिल्लाने की आई आवाजें- फिर पसरा सन्नाटा

पिछले 24 घंटे में बढ़ा जलप्रवाह

वहीं, पिछले 24 घंटों में जलप्रवाह में तेजी आई है। सोमवार को जहां 79,790 क्यूसेक पानी डैम में आ रहा था, वहीं मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 1,32,618 क्यूसेक तक पहुंच गया। बढ़ते दबाव को देखते हुए डैम से छह मशीनों और स्पिलवे गेटों के जरिए 79,891 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहाड़ी दरकने से पूरे गांव पर मंडराया खतरा, लोगों की चीख-पुकार से दहला इलाका

पानी का बड़ा बहाव पंजाब की ओर

जानकारी के अनुसार, पौंग बांध का पानी शाहनहर बैराज के निचले हिस्से में 68,391 क्यूसेक और मुकेरियां हाइडल चैनल में 11,500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे पंजाब के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

पालमपुर में सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश पालमपुर में 102.8 मिमी दर्ज की गई। शाहपुर और नादौन में 53 मिमी, हरसर में 40 मिमी, हरिपुर और जोगिंद्रनगर में 32-32 मिमी, जबकि सुजानपुर, नगरोटा सूरियां और बैजनाथ समेत कई स्थानों पर भी सामान्य से अधिक वर्षा हुई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल आपदा ने उजाड़ी महिला की दुनिया, मलबे में जिंदा दफन हुए पति और बेटी

प्रशासन की सतर्कता

DC कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि आपदा प्रबंधन दल, पंचायतें और राजस्व अधिकारी अलर्ट पर हैं। उन्होंने इंदौरा और फतेहपुर के निचले इलाकों के लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ग्रस्त खेतों और नदी-नालों के किनारे न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख