#विविध
September 13, 2025
आपदाग्रस्त हिमाचल को मिल सकती है बड़ी राहत, PM मोदी ने अपने सात मंत्रियों को प्रदेश दौरे पर भेजा
हिमाचल पहुंचे केंद्रीय मंत्रियों ने शुरू की राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से प्रदेश को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है। इस नुकसान का जायजा लेने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल का दौरा कर चुके हैं। अब केंद्र सरकार ने अपने सात केंद्रीय मंत्रियों को हिमाचल के दौरे पर भेजा है। यह केंद्रीय मंत्री प्रदेश के कई जिलों में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे और नुकसान के साथ साथ राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे। यह मंत्री मंडल प्रदेश के चंबा, मंडी और कुल्लू जिलों का दौरा कर स्थिति का आकलन करेगा और दिल्ली लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगा।
इस उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम की अगुवाई महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर और पोर्ट्स, शिपिंग एवं जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर कर रहे हैं। शुक्रवार को दोनों मंत्रियों ने कुल्लू जिले के बंजार और मनाली विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर फटा बादल- हर तरफ फैला मलबे का सैलाब, खेत और गाड़ियां मलबे में दबे
राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने शुक्रवार को सेउबाग पुल, बंदरोल, रायसन, डोहलूनाला और पतलीकूहल से लेकर 17 मील तक ब्यास नदी द्वारा मचाई गई तबाही का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों, विशेषकर महिलाओं से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग तथा बीआरओ के अधिकारियों को सड़कों की शीघ्र मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, बजौरा में निर्माणाधीन आयुर्वेदिक अस्पताल तथा पंचायत दियार क्षेत्र में हुए नुकसान की भी समीक्षा की।
यह भी पढ़ें: खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, मौके पर बुझ गए दो घरों के चिराग- मची चीख पुकार
केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के बजौरा और तीर्थन घाटी का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर राहत कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। आज शनिवार को उन्होंने सैंज क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
14-15 सितंबर को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा मंडी और कुल्लू के सराज क्षेत्र का दौरा करेंगे। वहीं, 13-14 सितंबर को केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके चंबा जिले के भटियात और भरमौर क्षेत्रों में राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके अतिरिक्त केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार, जितिन प्रसाद और जाधव राव गणपत राव भी शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। इनके प्रवास की विस्तृत रूपरेखा अगले एक-दो दिनों में घोषित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां मिल रहा 4 हजार का सिलेंडर, 500 रुपए किलो तेल, मचा हाहाकार
भाजपा प्रदेश महामंत्री पायल वैद्य ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के लिए आपदा राहत और पुनर्वास कार्यों हेतु 1500 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि स्वीकृत की है। इस राशि का उपयोग क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण, आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और जरूरी सुविधाएं बहाल करने में किया जाएगा।
दौरे के दौरान कई ग्रामीणों और विशेषकर महिलाओं ने मंत्रियों से मिलकर अपनी व्यथा साझा की। प्रभावित परिवारों ने मुआवजे, पुनर्वास, स्कूल और अस्पतालों की बहाली सहित कई समस्याएं उठाईं। केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें जल्द राहत मिलने का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के लिए अगले 48 घंटे भारी- गर्जन के साथ बरसेंगे बादल, येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र सरकार की यह पहल, जहां शीर्ष स्तर पर मंत्री स्वयं मैदान में उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं, इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश को आपदा से उबारने के लिए ठोस और समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी दिनों में इन दौरे के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी जाने वाली रिपोर्ट प्रदेश की आपदा प्रबंधन रणनीति को और प्रभावशाली बनाने में सहायक होगी।