#विविध
September 13, 2025
हिमाचल में फिर फटा बादल- हर तरफ फैला मलबे का सैलाब, खेत और गाड़ियां मलबे में दबे
बादल फटने से फिर मचा हाहाकार
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर ज़िले के नम्होल क्षेत्र में आज शनिवार सुबह अचानक बादल फटने की घटना हुई, जिसने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। तेज़ बारिश और पहाड़ों से आए भारी मलबे ने गांव की सड़कों और खेतों को अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, इस आपदा में कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गईं और स्थानीय लोगों की निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा। गुतराहन गांव के किसान कश्मीर सिंह की मेहनत भी इस हादसे में मिट्टी में मिल गई। उनके खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गईं। किसानों का कहना है कि इस बरसात ने उनकी सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया है।
यह भी पढ़ें: खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, मौके पर बुझ गए दो घरों के चिराग- मची चीख पुकार
राहत की बात यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी इंसानी जान का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, लगातार हो रही बरसात से ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल है। पिछले दो दिनों से क्षेत्र में बारिश रुक-रुककर जारी है, जिसके कारण घुमारवीं की सीर खड्ड उफान पर है। नदी-नालों का बढ़ता जलस्तर निचले इलाकों में खतरे की घंटी बजा रहा है।
भूस्खलन और मलबा गिरने से ज़िले समेत राज्य के अन्य हिस्सों में यातायात पूरी तरह चरमरा गया है। कई लिंक रोड और मुख्य मार्ग बंद हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां मिल रहा 4 हजार का सिलेंडर, 500 रुपए किलो तेल, मचा हाहाकार
वहीं, बिजली के ट्रांसफार्मरों और पानी की योजनाओं को भी नुकसान पहुँचा है, जिसके चलते कई इलाकों में अंधेरा और पानी की किल्लत हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी 19 सितंबर तक हिमाचल में मौसम खराब रहने की आशंका जताई है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और ज़रूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।
राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और इस कठिन समय में सहयोग बनाए रखें।