#विविध

November 6, 2025

PM मोदी ने हिमाचल की बेटी रेणुका ठाकुर की मां को किया नमन, कही दिल छू लेने वाली बात

विश्व विजेता बनी रेणुका ठाकुर ने बढ़ाया हिमाचल का मान, पीएम मोदी ने भी किया सलाम

शेयर करें:

Ranuka Thakur Himachal

शिमला/नई दिल्ली। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 2025 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है और इस ऐतिहासिक जीत में हिमाचल प्रदेश की बेटी रेणुका सिंह ठाकुर की भूमिका ने पूरे प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। विश्व कप विजेता टीम जब बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली, तो इस मुलाकात का सबसे भावुक क्षण वह था जब पीएम मोदी ने रेणुका की मां सुनीता ठाकुर के संघर्षों को नमन किया।

पीएम मोदी ने कही दिल छू लेने वाली बात

प्रधानमंत्री मोदी ने रेणुका से बातचीत के दौरान कहा कि मैं आपकी माता जी को विशेष रूप से प्रणाम करना चाहता हूं। इतनी कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने आपकी सफलता की नींव रखी, यह हर मां के लिए प्रेरणा है। पीएम मोदी की इस बात पर पूरी टीम ने तालियां बजाईं और माहौल भावनाओं से भर उठा।

यह भी पढ़ें : ज्वालामुखी मां की कृपा से कारोबार में आई बरकत, भक्त ने खुशी में अर्पित की करोड़ों की भेंट

मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को रेणुका की एक दिलचस्प याद भी आई। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें विश्व कप के दौरान रेणुका द्वारा बनाया गया मोर याद है। इस पर रेणुका हंसते हुए बोलीं, मुझे ड्राइंग में बस मोर ही बनाना आता है। वहीं टीम की साथी जेमिमा ने मज़ाक में कहा कि वो चिड़िया बनाने वाली थी, पर हमने मना कर दिया। इस पर प्रधानमंत्री समेत सभी खिलाड़ी हंस पड़ीं।

मां सुनीता ठाकुर का संघर्ष बना बेटी की सफलता की कहानी

शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के पारसा गांव की रहने वाली रेणुका की सफलता के पीछे उनकी मां सुनीता ठाकुर की अथक मेहनत और अटूट विश्वास की कहानी है। रेणुका जब तीन साल की थीं, तभी उनके पिता केहर सिंह ठाकुर का निधन हो गया था। परिवार की जिम्मेदारी सुनीता के कंधों पर आ गई। उन्होंने जल शक्ति विभाग में दैनिक वेतनभोगी के रूप में नौकरी शुरू की, जहां उन्हें मात्र 1500 रुपये महीना मिलता था। इसी मामूली आय से उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश की और बेटी के सपनों को उड़ान दी।

यह भी पढ़ें : बिहार में गरजे सांसद अनुराग, राहुल समेत RJD पर साधा निशाना- जानें क्या बोले

मां ने उधार पैसे लेकर पूरी की बेटी की जरूरतें

क्रिकेट प्रशिक्षण का खर्चा उनकी आमदनी से कहीं अधिक था, लेकिन सुनीता ने कभी हार नहीं मानी। कई बार उन्होंने दफ्तर के अधिकारियों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए, ताकि बेटी की जरूरतें पूरी हो सकें। रेणुका के क्रिकेट जूतों की कीमत 15 हजार रुपये थी, जो उनकी एक साल की सैलरी के बराबर थी। फिर भी मां ने पैसों को अपनी बेटी के सपने के बीच नहीं आने दिया।

गांव की मिट्टी से विश्व मंच तक का सफर

रेणुका का क्रिकेट सफर गांव की गलियों से शुरू हुआ। बचपन में वह अपने भाई और चचेरे भाई.बहनों के साथ कपड़े की गेंद और लकड़ी के बैट से खेलती थीं। उनके चाचा भूपेंद्र ठाकुर ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और 13 साल की उम्र में उन्हें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ;भ्च्ब्।द्ध की अकादमीए धर्मशाला में दाखिला दिलवाया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के ये पांच जिले बने नशे के अड्डे- चिट्टे के जाल में फंस रहे युवा, पुलिस ने छेड़ी मुहिम

रेणुका ने 2009 में अकादमी में औपचारिक प्रशिक्षण शुरू किया और 2019.20 में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वनडे लीग में सबसे ज्यादा 23 विकेट झटके। इसके बाद 2021 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। आज रेणुका टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ मानी जाती हैं। विश्व कप फाइनल में भले उन्हें कोई विकेट न मिला हो, लेकिन उनकी सटीक और किफायती गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों को जकड़ कर रखा।

पहाड़ की बेटी बनी भारत की शान

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी रेणुका ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 5 मैचों में 11 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा था। उनके इस प्रदर्शन की तारीफ तब भी प्रधानमंत्री मोदी ने की थी, कहते हुए कि रेणुका के चेहरे पर पहाड़ों की शांति है, लेकिन उनकी गेंदबाजी में तूफान है। अब विश्व कप जीतकर रेणुका ठाकुर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हौसले और मेहनत के आगे पहाड़ भी झुक जाते हैं। हिमाचल की यह बेटी न सिर्फ भारतीय क्रिकेट में नई ऊंचाइयां छू रही है, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: शादी समारोह में 50 साल के शैतान ने की मासूम से नीचता, पुलिस तक पहुंचा मामला

मां सुनीता बोलीं  “पिता का सपना पूरा हुआ”

रेणुका की मां सुनीता ठाकुर ने भावुक होकर कहा आज जब बेटी को भारतीय टीम की जर्सी में देखती हूं, तो लगता है कि पति का सपना पूरा हो गया। उन्होंने हमेशा कहा था कि हमारी बेटी एक दिन देश के लिए खेलेगी। आज पीएम मोदी जी ने मेरी मेहनत को सलाम किया। इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख