#राजनीति
November 5, 2025
बिहार में गरजे सांसद अनुराग, राहुल समेत RJD पर साधा निशाना- जानें क्या बोले
एनडीए की सरकार, विकास की गारंटी
शेयर करें:

पटना/शिमला। बिहार की सियासत में इन दिनों माहौल गरमाया हुआ है। जहाँ हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी पटना में एनडीए के समर्थन में एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर तीखे प्रहार किए।
बतौर रिपोर्टर्स, बिहार में पटना के तहत आते बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रोड शो और बाइक रैली के के बाद मंच से उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “राजद-कांग्रेस की सरकार आई, तो बिहार फिर से गुंडई, रंगदारी और कट्टा राज में लौट जाएगा। लेकिन बिहार की जनता ऐसा कभी नहीं होने देगी।”
अनुराग ठाकुर ने आगे बोलते हुए कहा कि, आज बिहार तेजी से विकास की राह पर है और यह रफ्तार केवल एनडीए की सरकार में संभव हुई है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा, “भारत की सेना, संस्कृति और संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करने की सौगंध आखिर राहुल गांधी ने क्यों खाई है?”
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी हर बार देश की प्रतिष्ठा और संस्थानों को कमजोर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन देश की जनता देशद्रोही राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “तेजस्वी जी इस गलतफहमी में न रहें कि पोस्टर से लालू प्रसाद यादव की तस्वीर हटाने से बिहार की जनता जंगलराज और भ्रष्टाचार को भूल जाएगी।
बिहार की जनता सब याद रखती है।” अनुराग ठाकुर ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को विकास, रोजगार और सुरक्षा दी है, जबकि राजद-कांग्रेस के शासन में सिर्फ भय, अपराध और भ्रष्टाचार फैला।
अनुराग ठाकुर ने जनता से अपील की कि इस बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाए रखें, ताकि प्रदेश में विकास की रफ्तार जारी रहे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझ चुकी है कि अगर विकास चाहिए तो एनडीए ही विकल्प है। जनता अब यह नारा दे रही है, “जब-जब राजद आई है, तब-तब तबाही लाई है।”