#अपराध

November 5, 2025

हिमाचल: शादी समारोह में 50 साल के शैतान ने की मासूम से नीचता, पुलिस तक पहुंचा मामला

पुलिस ने आपात सूचना पर तुरंत की कार्रवाई

शेयर करें:

himachal news

बिलासपुरहिमाचल प्रदेश में आए दिन नाबालिगों के साथ हो रहे अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक ऐसा ही मामला जिला बिलासपुर से भी सामने आया है। जहां विवाह समारोह के दौरान एक दरिंदे ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा।

15 साल की है लड़की 

भराड़ी थाना क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। घटना गत रात्रि की बताई जा रही है, जब नाबालिग गांव में हो रही शादी में शामिल होने गई थी। पुलिस को यह सूचना आपातकालीन सहायता सेवा नंबर 112 के माध्यम से मिली, जिसके बाद भराड़ी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी अफसरों के आवास से निकली लपटें, महिलाओं-बच्चों की चीखों से दहला इलाका

आरोपी 50 वर्षीय व्यक्ति

जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी व्यक्ति की उम्र करीब 50 वर्ष है, जिसने नाबालिगा के साथ अनुचित व्यवहार और छेड़छाड़ की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच के सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी के निकले प्राण- बेटी कर रही थी ड्राइविंग

डीएसपी बोले- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नाबालिगों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर पुलिस पूरी तरह संवेदनशील है। इस तरह की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सामाजिक चिंता भी गहराई

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया है और मांग की है कि शादी जैसे सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख