#विविध

August 26, 2025

वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुआ भूस्खलन, 5 श्रद्धालुओं की गई जा*न, 14 घायल; यात्रा पर रोक

कुछ  श्रद्धालुओं के दबने की भी आशंका, यात्रा को किया स्थगित

शेयर करें:

Vaishno Devi Yatra Landslide

कटड़ा/जम्मू। हिमाचल के साथ लगते जम्मू कश्मीर में भी भारी बारिश जमकर कहर ढा रही है। डोडा में बादल फटने के बाद अब माता वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा भूस्खलन हो गया है। इस भूस्खलन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं कई लोगों के भूस्खलन के मलबे में दबे होने की भी आशंका जाहिर की जा रही है। 

जम्मू में भी बारिश से तबाही

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही तेज बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी है। पहाड़ी जिलों में नदियां उफान पर हैं, सड़कों के टूटने और भूस्खलन की घटनाओं ने हालात को गंभीर बना दिया है। प्रशासन ने कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है, जबकि धार्मिक यात्राओं और यातायात पर रोक लगानी पड़ी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: उफनती ब्यास कुछ घंटों में निगल गई 20 घर, दुकानें, रेस्टोरेंट; पंचवक्त्र मंदिर तक पहुंचा पानी

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन

मंगलवार शाम रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास बड़ा भूस्खलन हो गया। अधिकारियों की मानें तो पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर के घुमावदार रास्ते के लगभग आधे रास्ते पर यह घटना हुई। जोरदार धमाके के साथ पहाड़ से मलबा और भारी पत्थर ट्रैक पर आ गिरे। हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत कटरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: एक साथ दो पंचायतों में फटा बादल, सड़कें, 4 पुल टूटे; गौशालाएं गिरी- घरों में घुसा मलबा

दोपहर तीन बजे हुआ हादसा

घटना के तुरंत बाद श्राइन बोर्ड, पुलिस, एनडीआरएफ और सुरक्षाबलों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। ट्रैक पर मौजूद श्रद्धालुओं को रस्सियों और बैरिकेड की मदद से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। अधिकारियों के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे यह हादसा हुआ और तब से पूरे मार्ग को बंद कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश से धंसने लगी जमीन, 35 घरों पर मंडराया खतरा- बेघर हुए लोग

वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी तौर स्थगित

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए माता वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। अर्धकुंवारी से भवन तक का मार्ग बंद कर दिया गया है। निचले ट्रैक से भी श्रद्धालुओं की आवाजाही सीमित कर दी गई है। जो श्रद्धालु यात्रा पर हैं, उन्हें सुरक्षित स्थलों पर ठहराया जा रहा है। जम्मू.कश्मीर के कई इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा ठप है।

डोडा और जम्मू में बारिश का कहर

इधर डोडा जिले में बादल फटने से तवी नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज बहाव में कई मकान और सड़कें बह गईं। चौथे तवी पुल के पास सड़क ध्वस्त हो गई है, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस आपदा में कम से कम 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और सेना की टीमें लगातार राहत और बचाव अभियान में जुटी हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क से फिसली यात्रियों से भरी बस क्रैश बैरियर से अटकी, मची चीख पुकार

जम्मू.श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद

भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात रोक दिया गया है। रामबन जिले के केला मोड़, बैटरी चश्मा और चंदरकोट में पहाड़ियों से पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। देश के बाकी हिस्सों से कश्मीर को जोड़ने वाला यह एकमात्र बारहमासी राजमार्ग है, जिसकी बंदी से कई यात्री और वाहन रास्ते में फंस गए हैं। उधमपुर और काजीगुंड इलाकों में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख