#विविध
August 26, 2025
हिमाचल में भारी बारिश से धंसने लगी जमीन, 35 घरों पर मंडराया खतरा- बेघर हुए लोग
घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग, जैसे-तैसे कर रहे गुजारा
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश में लगातार जारी बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है। मंडी जिले के पंडोह क्षेत्र के पास स्थित लाछ और गाता गांव इन दिनों गंभीर खतरे की जद में आ गए हैं।
पहाड़ी धंसने की वजह से यहां करीब 35 परिवारों के घर प्रभावित हुए हैं और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, जिसके चलते ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है।
भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा लाछ गांव प्रभावित हुआ है। यहां पर पहाड़ी पूरी तरह से हिल चुकी है। पहाड़ी से मिट्टी खिसक कर रही है- जिससे दरारें लगातार चौड़ी हो रही हैं। घरों पर खतरा मंडरा रहा है- घरों की नींव कमजोर हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि हालात इतने खराब हैं कि लोग अपना सामान तक नहीं निकाल पा रहे। खतरे के मद्देनजर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 परिवारों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
प्रशासन की टीम सोमवार को मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। प्रभावित परिवारों को फिलहाल तिरपाल और जरूरी राशन वितरित किया गया है ताकि वे अस्थायी रूप से अपना गुजारा कर सकें। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जैसे-जैसे स्थिति स्पष्ट होगी, वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
गांव के लोगों का कहना है कि वे हर समय डर के साए में जी रहे हैं। रात को सोते समय भी यह डर सताता है कि कहीं पहाड़ी का बड़ा हिस्सा उनके घरों पर न गिर जाए। महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से दहशत में हैं। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि उन्हें तुरंत स्थायी सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध कराए जाएं।
उधर, मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक मंडी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और प्रभावित इलाकों से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है।
लाछ और गाता गांवों में पहाड़ी धंसने की यह स्थिति हिमाचल में बारिश से पैदा हुई तबाही की एक और भयावह तस्वीर सामने लाती है। जहां पहले ही सैकड़ों सड़कें और मकान बारिश की मार झेल चुके हैं, वहीं अब इन गांवों में लोग अपनी छत के सुरक्षित होने तक से महरूम हो रहे हैं।