#विविध

January 10, 2026

सुक्खू सरकार ने बहाल की IGMC डॉक्टर राघव की सेवाएं- मरीज विवाद के बाद किया था टर्मिनेट

सोशल मीडिया पर खाफी वायरल हुई थी डॉक्टर-मरीज की वीडियो

शेयर करें:

IGMC SHIMLA DOCTOR RAGHAV NARULA TERMINATION CANCEL HP GOVT

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने IGMC शिमला में तैनात पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के डॉक्टर डॉ. राघव निरूला की सेवाओं को बहाल कर दिया है। सरकार ने उनके खिलाफ लिया गया टर्मिनेशन का फैसला वापस ले लिया है।

डॉ. राघव की सेवाएं बहाल

यह निर्णय मरीज और डॉक्टर के बीच आपसी समझौते के बाद लिया गया है, जिसके तहत मरीज ने अपनी शिकायत भी वापस ले ली थी। सरकार का मानना है कि आपसी समझौते और शिकायत वापसी के बाद कड़ी कार्रवाई को जारी रखना उचित नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी बस, 4 महीने की मासूम सहित बाप-बेटे ने तोड़ा दम; उजड़े कई परिवार

मरीज के साथ हुआ था विवाद

दरअसल, बीते 22 दिसंबर को IGMC शिमला में इलाज के दौरान डॉक्टर और मरीज के बीच विवाद हो गया था। इस घटना के दो दिन बाद राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए डॉ. राघव निरूला की सेवाएं समाप्त कर दी थीं। सरकार ने इस मामले में जांच भी बिठाई थी और शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई थी।

मारपीट की वीडियो हुई वायरल

यह मामला तब तूल पकड़ गया, जब आईजीएमसी शिमला में डॉक्टर द्वारा मरीज से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ तौर पर देखा गया कि डॉ. राघव निरूला मरीज अर्जुन (36 वर्ष) के चेहरे पर कई बार हाथ से वार करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल बस हाद*से का जिम्मेदार कौन? 39 सीटर बस में सवार थे 66, 14 ने तोड़ा दम- 52 घायल

स्वास्थ्य सेवाओं पर उठे सवाल

जवाब में मरीज ने भी पैर से पलटवार किया। वहां मौजूद मरीज के परिजनों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गया।

वीडियो सामने आने के बाद प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं और अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए और डॉक्टर को निलंबित करते हुए बाद में उनकी सेवाएं समाप्त कर दी थीं।

डॉक्टरों की हड़ताल से बढ़ी मुश्किलें

डॉ. निरूला के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश में डॉक्टरों में रोष फैल गया। विभिन्न सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगह ओपीडी और नियमित सेवाएं ठप हो गईं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में टनल निर्माण से हिला पूरा इलाका : आधी रात 15 परिवार हुए बेघर, खतरे में कई मकान

CM सुक्खू ने दिखाई सख्ती

हालात बिगड़ते देख मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मामले में सख्ती दिखाई और डॉक्टरों से बातचीत कर उन्हें काम पर लौटने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की दखल के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया और स्वास्थ्य सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य होने लगीं।

मरीज और डॉक्टर में हुआ समझौता

इसी बीच मरीज अर्जुन और डॉ. राघव निरूला के बीच आपसी सुलह हो गई। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवाद को खत्म करने का निर्णय लिया, जिसके बाद मरीज ने अपनी शिकायत भी वापस ले ली। इस समझौते को सरकार ने संज्ञान में लिया और पूरे मामले की दोबारा समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य पर मेहरबान हुई मोदी सरकार : एक रिक्वेस्ट से मिली 2300 करोड़ की सौगात

सुक्खू सरकार का फैसला

मामले के सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद हिमाचल सरकार ने डॉ. राघव निरूला की टर्मिनेशन को रद्द करते हुए उन्हें बहाल करने का निर्णय लिया। सरकार का मानना है कि आपसी समझौते और शिकायत वापसी के बाद कड़ी कार्रवाई को जारी रखना उचित नहीं होगा।

अनुशासन को किया जाएगा मजबूत

डॉ. निरूला की बहाली के फैसले के बाद एक ओर जहां डॉक्टर वर्ग ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि यह मामला एक बार फिर अस्पतालों में मरीजों और डॉक्टरों के बीच बेहतर संवाद और संयम की जरूरत को उजागर करता है। सरकार ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अस्पतालों में व्यवस्था और अनुशासन को और मजबूत किया जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख