#राजनीति

January 9, 2026

मंत्री विक्रमादित्य पर मेहरबान हुई मोदी सरकार : एक रिक्वेस्ट से मिली 2300 करोड़ की सौगात

आधुनिक तकनीकों का किया जाएगा इस्तेमाल

शेयर करें:

PMGSYPhase4

शिमला। हिमाचल प्रदेश के लिए सड़क कनेक्टिविटी के मोर्चे पर बड़ी राहत की खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना यानी PMGSY के चौथे चरण के तहत केंद्र सरकार ने प्रदेश में 249 सड़कों के निर्माण के लिए करीब 2,300 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस सहयोग के लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

विक्रमादित्य की अहम भूमिका

इस मंजूरी को लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अहम भूमिका मानी जा रही है। उन्होंने हाल ही में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर हिमाचल से जुड़े लंबित मामलों को मजबूती से रखा था।

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव पर HC के फैसले से CM सुक्खू नाखुश : क्या सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार?

इसके बाद हुई राज्यों के मंत्रियों की बैठक में भी हिमाचल की सड़कों के लिए अतिरिक्त सहायता का मुद्दा उठाया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इस संबंध में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हिमाचल सरकार को औपचारिक सूचना भेज दी है। योजना के तहत अप्रैल से कार्य आरंभ होने की संभावना है और प्रदेश में करीब 1,500 किलोमीटर लंबी नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

वंचित क्षेत्रों को जोड़ने में मिलेगी मदद

महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पहले चरण में लॉक की गई डोडरा-क्वार क्षेत्र की सड़कों को भी अब अनलॉक कर दिया गया है। इन परियोजनाओं से जुड़ी करीब 1,500 करोड़ रुपये की देनदारी भी केंद्र से मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इससे प्रदेश के दुर्गम और अब तक सड़क सुविधा से वंचित क्षेत्रों को जोड़ने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : देर रात निकले थे चार दोस्त, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार- मौके पर तोड़ा दम

आधुनिक तकनीकों का किया जाएगा इस्तेमाल

नई सड़कों के निर्माण में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे उनकी गुणवत्ता और मजबूती सुनिश्चित हो सके। इससे जनजातीय और दूरदराज इलाकों में आवाजाही आसान होगी और विकास को गति मिलेगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख