#हादसा
January 10, 2026
हिमाचल : 6 महीने की मासूम समेत बाप-बेटे की थमी सांसें, कई परिवारों को मिले गहरे जख्म
39 सीटर बस में सवार थे 66, 14 ने तोड़ा दम- 52 घायल
शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे ने कई परिवारों की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं। इस हादसे में पिता-पुत्र, महज छह माह की मासूम बच्ची और बस चालक समेत कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
मृतकों में 7 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। एक महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, जबकि बाकी 13 शवों की शिनाख्त कर ली गई है। सभी मृतक सिरमौर जिले के कुपवी और आसपास के इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
यह भीषण हादसा शुक्रवार दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे हरिपुरधार बाजार से करीब 100 मीटर पहले हुआ, जब शिमला से कुपवी जा रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस में क्षमता से कहीं अधिक, करीब 66 यात्री सवार थे- जिनमें महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल थे।
सिरमौर की उपायुक्त प्रियंका ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस के स्किड होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं संगड़ाह के एसडीएम सुनील कायथ ने बताया कि जिस स्थान पर बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, वहां घना कोहरा जमा हुआ था। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से हादसा हुआ हो सकता है, हालांकि वास्तविक कारणों का खुलासा मजिस्ट्रेट जांच के बाद ही हो पाएगा।
हादसे का शिकार हुई ‘जीत कोच’ नाम की यह निजी बस शिमला से सुबह करीब 7:30 बजे रवाना हुई थी। बस शिमला से सोलन और सिरमौर होते हुए कुपवी जा रही थी। कुपवी से करीब 28 किलोमीटर पहले हरिपुरधार के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ‘पोश’ त्योहार के चलते लोग अपने गांव लौट रहे थे, जिस वजह से बस में यात्रियों की संख्या अधिक थी।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। खाई में गिरी बस के नीचे कई यात्री दबे हुए थे। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए बस को पलटकर लोगों को बाहर निकाला। बाद में पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसा इतना भीषण था कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस की छत चेसिस से अलग हो गई, पीछे के दोनों टायर उखड़कर दूर जा गिरे और चारों तरफ मलबा बिखर गया। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और हरिपुरधार अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए।
हादसे में 52 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज हरिपुरधार और आसपास के अस्पतालों में चल रहा है।
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।