#हादसा
January 10, 2026
हिमाचल बस हाद*से का जिम्मेदार कौन? 39 सीटर बस में सवार थे 66, 14 ने तोड़ा दम- 52 घायल
PM मोदी ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान
शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पेश आए भयानक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 52 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं।
यह दर्दनाक हादसा हरिपुरधार क्षेत्र में बीते कल दोपहर को पेशा आया। यहां एक निजी बस अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस भयावह दुर्घटना में 14 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 52 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए IGMC शिमला रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे हरिपुरधार बाजार से लगभग 100 मीटर पहले हुआ। बस हरिपुरधार की ओर बढ़ रही थी, तभी अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी।
सिरमौर की उपायुक्त प्रियंका ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस के स्किड होने की आशंका है। दुर्घटना के समय 39 सीटर इस बस में करीब 66 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
हादसे का शिकार हुई ‘जीत कोच’ नाम की यह निजी बस शिमला से सुबह करीब 7:30 बजे रवाना हुई थी। बस शिमला से सोलन और सिरमौर होते हुए कुपवी जा रही थी। कुपवी से लगभग 28 किलोमीटर पहले ही यह हादसा हो गया। बस में शिमला के कुपवी क्षेत्र और सिरमौर के हरिपुरधार क्षेत्र के लोग सवार थे।
हादसे की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। खाई में गिरी बस के भीतर फंसे लोगों को निकालने के लिए ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर प्रयास किए। सूचना मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान को तेज किया गया।
हादसे के बाद बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के नीचे पांच से अधिक यात्री दबे हुए थे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस को पलटकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चार यात्रियों की मौत हो चुकी थी। घटनास्थल और हरिपुरधार अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई, हर तरफ चीख-पुकार और मातम का माहौल था।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस की छत पूरी तरह चेसिस से अलग हो गई, जबकि पीछे के दोनों टायर भी निकलकर दूर जा गिरे। खाई में बस का मलबा बिखरा पड़ा था, जिसने हादसे की भयावहता को बयां किया।
संगड़ाह के एसडीएम सुनील कायथ ने बताया कि जिस स्थान पर बस सड़क से बाहर गई, वहां घना कोहरा जमा हुआ था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दृश्यता कम होने के कारण बस फिसल गई। हालांकि उन्होंने साफ किया कि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी।
बताया जा रहा है कि शिमला के कुपवी क्षेत्र में मनाए जाने वाले ‘पोश’ त्योहार के चलते कई लोग अपने गांव लौट रहे थे। यह पर्व संक्रांति से पहले मनाया जाता है, इसी वजह से बस में यात्रियों की संख्या सामान्य से कहीं अधिक थी।
इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।