#विविध
March 3, 2025
हिमाचल: मौसम में फिर ट्विस्ट, बर्फ हटाते ही फिर सफेद हुआ लाहौल, बोर्ड परीक्षाएं टलीं
रोहतांग में भारी बर्फबारी, कुल्लू-कांगड़ा में बारिश
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और मनाली में रविवार को दिनभर बर्फ हटाने के बाद सोमवार को फिर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। कांगड़ा, चंबा और कुल्लू के निचले इलाकों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। खराब मौसम और सड़कें बंद होने का देखते हुए राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 4 मार्च से शुरू हो रही 10वीं और 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षा लाहौल, उदयपुर, केलांग और पांगी में स्थगित कर दी हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क से गुजर रही कारों पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, दिल्ली के 8 पर्यटक थे सवार
हिमाचल में अभी भी 200 सड़कें बंद हैं, जबकि कुल्लू और लाहौल में बिजली के 800 ट्रांसफार्मर ठप हैं। मौसम विभाग शिमला ने चंबा, कांगड़ा व लाहौल स्पीति जिला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में एक-दो बार हैवी स्नोफॉल का हो सकता है। इसी तरह किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी 7 जिलों में बारिश व बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में सोमवार को 70 सेंटीमीटर तक बर्फबारी और यलो अलर्ट वाले जिलों में 70 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : ट्रैकिंग के लिए हिमाचल आए 5 रेजिडेंट डॉक्टर्स लापता, तलाश में जुटी पुलिस
पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते लाहौल में बिजली और सड़कें अभी बहाल नहीं हुई हैं। जिले में चार दिन से बिजली और मोबाइल नेटवर्क प्रभावित है। स्पीति घाटी में भी यही हाल हैं। स्थानीय प्रशासन ने हिमखंड गिरने के संभावित खतरे को देखते हुए लोगों को अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है। उधर, सिरमाैर के चूड़धार में छह दिन से लापता पंचकूला के युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ और पुलिस तलाश में जुटी है।
12वीं के लिए-
4 मार्च को इकोनॉमिक्स
5 मार्च को फिजिक्स
6 मार्च को लोक प्रशासन विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
10वीं के लिए -
4 मार्च को हिंदी
5 मार्च को म्यूजिक
6 मार्च को फाइनेंशियल लिटरेसी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पार्किंग को लेकर पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक घायल
HPBOSE की ओर से बताया गया कि स्थगित हुई परीक्षाओं को आगामी अप्रैल में विशेष रूप से आयोजित किया जाएगा। मौसम साफ होने के बाद इन स्थानों पर परीक्षा सामग्री पहुंचाई जाएगी और परीक्षा की नई तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी।
कांगड़ा की सबसे दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल में बीमार चल रही महिला निर्मला को सोमवार को हेलीकॉप्टर से मंडी पहुंचा दिया गया। पेट की बीमारी से पीड़ित महिला को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज को रेफर किया जा रहा है। सोमवार को मौसम के अनुकूल होने पर महिला को एयर लिफ्ट किया जा सका है।
यह भी पढ़ें : आखिर किस वजह से अयान ने उठाया यह कदम? किसी को कुछ नहीं पता
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.2, सुंदरगनर 8.2, भुंतर 5.0, कल्पा -2.1, धर्मशाला 4.2, ऊना 6.7, नाहन 10.5, केलांग -10.2, पालमपुर 6.0, सोलन 5.0, मनाली 1.6, कांगड़ा 9.6, मंडी 8.7, बिलासपुर 9.3, चंबा 9.9, डलहौजी, 6.3, कुकुमसेरी -9.8, भरमाैर 5.0, सेऊबाग 4.0, बरठीं 8.3, पांवटा साहिब 12.0 व सराहन में 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।