#अपराध
March 3, 2025
हिमाचल: पार्किंग को लेकर पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक घायल
पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाया, मामले की जांच जारी
शेयर करें:
कांगड़ा। धर्मशाला में एक मकान के सामने स्कूटी पार्किंग को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। वार्ड नंबर 13 झिखली बडोल में सुरेश कुमार के बेटे ने अपने ही घर के सामने स्कूटी पार्क की थी। इसी बात पर पड़ोसी ने सुरेश कुमार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल सुरेश कुमार का जोनल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
झिखली निवासी सुरेश कुमार पर उनके पड़ोसी ने हमला तब किया जब वह अपने घर में थे। विवाद तब शुरू हुआ, जब सुरेश कुमार के बेटे अभिषेक कुमार ने अपने ही घर के गेट के बाहर स्कूटी खड़ी कर दी।
यह भी पढ़ें : आखिर किस वजह से अयान ने उठाया यह कदम? किसी को कुछ नहीं पता
इस पर पड़ोसियों ने आपत्ति जताई और झगड़ा शुरू हो गया। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच आगे की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को भी तलब किया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके परिवार का पड़ोसी के साथ पिछले तीन साल से विवाद चल रहा है। वे आए दिन घर के बाहर स्कूटी लगाने को लेकर झगड़ा करते हैं।
यह भी पढ़ें : एयरलिफ्ट कर मनाली पहुंचाया मरीज- हालत में सुधार देख ग्रामीणों ने प्रशासन का जताया आभार
लेकिन इस बार मामला बेहद खतरनाक हो गया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी उनकी बहन को भी अपशब्द कहते थे। अब जब उनके पिता ने इस पर आपत्ति जताई, तो उन पर ही जानलेवा हमला किया गया।