#अपराध
March 3, 2025
हिमाचल: आखिर किस वजह से अयान ने उठाया यह कदम? किसी को कुछ नहीं पता
शोक में डूबी हमीरपुर NIT, परिवारजन भी सदमे में
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में अवसाद से ग्रसित कुछ युवा अपनी जान लेने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) से सामने आया है। जहां एक छात्र ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्र ने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम क्यों उठाया। पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही NIT प्रशासन ने तुरंत मृतक छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया। वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में अब तक किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर जनता को देंगे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच की सौगात- और क्या देंगे, यहां जानें
मृतक छात्र की पहचान अयान शर्मा के रूप में हुई है, जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला था। अयान डुअल डिग्री कोर्स के पांचवें सेमेस्टर का छात्र था।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस छात्र के दोस्तों, सहपाठियों और शिक्षकों से भी पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें : एयरलिफ्ट कर मनाली पहुंचाया मरीज- हालत में सुधार देख ग्रामीणों ने प्रशासन का जताया आभार
इस घटना के बाद NIT हमीरपुर परिसर में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी छात्र और शिक्षक इस खबर से स्तब्ध हैं। संस्थान प्रबंधन भी इस दुखद घटना को लेकर गंभीर है और छात्र के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। अब पुलिस जांच के नतीजे आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर किन परिस्थितियों में छात्र ने आत्महत्या जैसा दर्दनाक फैसला लिया।