#विविध

March 3, 2025

ट्रैकिंग के लिए हिमाचल आए 5 रेजिडेंट डॉक्टर्स लापता, तलाश में जुटी पुलिस

बिना गाइड के घूमने स्पीति आए थे, शनिवार से संपर्क नहीं हो सका 

शेयर करें:

himachal news

लाहुल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश में बिना गाइड के लाहुल-स्पीति जैसे दुर्गम इलाके में घूमना अक्सर जान जोखिम में डालने वाला हो जाता है। ऐसा ही वाकया जयपुर से हिमाचल घूमने आए 5 रेजिडेंट डॉक्टर्स का भी हुआ है। पांचों डॉक्टरों का शनिवार से कोई पता नहीं चल पा रहा है। ये सभी स्पीति घूमने आए थे।

काजा के समदो बॉर्डर तक उनका काजा प्रशासन से संपर्क हुआ। उसके बाद ये सभी गायब हो गए। लाहुल-स्पीति के डीसी ने लापता डॉक्टरों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।

250 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला

काजा से एसडीएम शिखा सिमटा ने बताया शनिवार देर शाम तक डॉक्टरों से संपर्क हो गया था। वे सुरक्षित समदो बॉर्डर पार कर गए थे। उसके बाद से उनका संपर्क नहीं हो सका है। सभी डॉक्टर किन्नौर होते हुए शिमला की ओर निकले हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पार्किंग को लेकर पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक घायल

 

समझा जा रहा है कि किन्नौर में सड़क बंद होने के कारण कहीं रास्ते में रुक गए होंगे। लाहुल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि प्रशासन ने लगभग 250 पर्यटकों को सुरक्षित स्पीति घाटी से वाया किन्नौर-शिमला के लिए भेज दिया है।

अभी तक 250 टूरिस्टों को मंजिल तक पहुंचाया

ट्रैकिंग पर गए 30 वर्षीय डॉ. रशा एम, 31 वर्षीय डॉ. अक्षय एम बास्टियन, 28 वर्षीय डॉ. केविन जॉर्ज, 29 वर्षीय डॉ. एल्विन जॉर्ज व 28 वर्षीय डॉ. विवेक जोशी बिना गाइड के स्पीति घाटी घूमने पहुंचे थे। उन्हें आगे जाना था लेकिन मौसम आड़े आ गया। लाहुल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि प्रशासन ने स्पीति से 250 पर्यटक सुरक्षित बाहर भेज दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें : आखिर किस वजह से अयान ने उठाया यह कदम? किसी को कुछ नहीं पता

 

शेष पर्यटक सुरक्षित हैं। सभी पर्यटक लाहुल स्पीति के अलग-अलग गावों के होटलों व होम स्टे में ठहरे हुए हैं। उन्हें भी जल्द उनके गंतव्य की ओर भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारी हिमपात से अस्त-व्यस्त हुए जनजीवन को युद्धस्तर पर काम करते हुए पटरी पर लाया जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख