#विविध
July 29, 2025
हिमाचल में भारी बारिश का कहर जारी : 3 जिले हाई अलर्ट पर- बादल फटने और बाढ़ आने की चेतावनी
अब कुछ दिन हिमाचल में लगातार होती रहेगी बारिश
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंडी में एक बार फिर बादल फटने से कहर बरपा हुआ है। वहीं, अन्य जिलों में बारिश ने खूब तबाही मचाई है। इसी बीच IMD ने मौसम को लेकर नया अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार के लिए कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि शेष जिलों में येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। तीन अगस्त तक पूरे प्रदेश में बरसात का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है।
सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे, जबकि शिमला में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 29 और 30 जुलाई को वर्षा की तीव्र गतिविधियों की चेतावनी दी है। 31 जुलाई से 3 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
200 सड़कें, 62 ट्रांसफार्मर, 110 जल योजनाएं बंद
अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। इससे मौसम में और ठंडक आने के आसार हैं।जुलाई में सामान्य से कम बारिश हुई, मगर नुकसान ज्यादा हुआ है। 1 से 28 जुलाई के बीच प्रदेश में 207 मिमी बारिश हुई, जबकि 229 मिमी सामान्य माना जाता है यानी 10% की कमी, लेकिन कुल मानसून (20 जून से 28 जुलाई) में 4% अधिक वर्षा हुई।