#हादसा
July 28, 2025
रिटायरमेंट की खुशियां हो गई खाक- पिकअप चालक की एक गलती से छिन गया अफसर का जीवन
दोस्तों के साथ सेब मंडी की ओर जा रहे थे जगत
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां पर पिंजौर टिपरा के पास भयानक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादस में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त व्यक्ति ऑफिस से छुट्टी के बाद मंडी की ओर जा रहा था। इस दौरान उसके साथ उसके कुछ दोस्त भी मौजूद थे। हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृतक की पहचान जगत भारद्वाज के रूप में हुई है- जो कि थनगा गांव के रहने वाले थे। जगत भारद्वाज उद्यान विभाग के सहायक विकास अधिकारी (AHDO) थे। वर्तमान में जगत भारद्वाज नौहराधार में उद्याग प्रसार अधिकारी के पद पर तैनात थे।
लोगों का कहना है कि जगत भारद्वाज काफी मिलनसार, कर्मठ, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। उनके निधन से पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है। हादसे के बाद परिवार गहरे सदमे में है।
जानकारी के अनुसार, जगत भारद्वाज बीते शनिवार रात को अपने कुछ साथियों के साथ सेब मंडी पिंजौर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पिंजौर टिपरा के पास रोड क्रास करते समय उल्टी दिशा में आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में जगत गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद उनके साथियों द्वारा आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही जगत ने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि अगले साल मार्च महीने में जगत भारद्वाज नौकरी से रिटायर होने वाले थे। जगत ने रिटायरमेंट के बाद के लिए बहुत कुछ सोच रखा था। किसी ने ये नहीं सोचा था कि उनके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा और सब अरमान अधूरे ही रह जाएंगे।