#विविध
September 1, 2025
हिमाचल में भारी बारिश से टूटा बांध का हिस्सा, जलमग्न हुआ गांव; घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग
हिमाचल में बाढ़ जैसे हालात, बांध टूटने से चार घर पूरी तरह हुए जलमग्न
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश इन दिनों भारी बारिश की चपेट में है और प्रदेश के कई हिस्सों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बीच ऊना जिला सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है। बीते 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने ऊना के सुनेहरा क्षेत्र में तबाही मचा दी है। यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
जानकारी के अनुसार लगातार हो रही तेज बारिश के चलते सुनेहरा क्षेत्र में बना एक छोटा बांध अचानक टूट गया, जिससे नजदीकी खड्डों में जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। निचले इलाकों में पानी इस कदर भर गया कि चार घर पूरी तरह जलमग्न हो गए। प्रभावित परिवारों ने किसी तरह जरूरी सामान को छतों पर पहुंचाकर अपनी जान.माल की रक्षा की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में गैस सिलेंडर, अनाज, लकड़ी और अन्य कीमती सामान बह गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: रोहतांग दर्रे में सड़क से फिसला ट्रक खाई में गिरा, 28 वर्षीय चालक की गई जा*न
हालात बिगड़ते देख कई परिवार अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के घरों में शरण लेने को मजबूर हो गए। सूचना मिलते ही तहसीलदार विपिन ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पीड़ितों से मुलाकात कर नुकसान का आंकलन भी किया गया।
दमकल विभाग के प्रभारी अशोक राणा ने बताया कि ऊना जिले में रेड अलर्ट के मद्देनज़र विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है। सुनेहरा सहित अन्य इलाकों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए राहत और बचाव कार्य जारी हैं। उन्होंने पुष्टि की कि सुनेहरा में बांध का हिस्सा टूटने से लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे व्यापक नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बेरहम हुई बारिश, गांव की जमीन धंसने से पांच घर गिरे, 20 पर मंडराया खतरा
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से अपनी पुरानी मांगें दोहराईं। उन्होंने बताया कि वे वर्षों से क्षेत्र में खड्डों के चैनलाइजेशन और पक्के तटीय बांधों की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्थायी समाधान नहीं किया जाताए तब तक हर साल बरसात में इस तरह की त्रासदी झेलनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सुबह-सवेरे पति और बेटे की आंखों के सामने मलबे में दबी महिला, चीख-पुकार से दहला पूरा इलाका
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से भूस्खलनए सड़कों के बंद होने और जल स्रोतों के उफान जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के चलते प्रशासन ने सभी जिलों में आपदा प्रबंधन टीमें तैनात कर दी हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कुछ ऐसे ही हाला हिमाचल के कांगड़ा जिला के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के मंड क्षेत्र में भी है। यह क्षेत्र भी लगभग पूरा ही जलमग्न हो गया है। सड़कें, घर, दुकानें और खेत सब जलमग्न हो गए हैं। यहां पौंग बांध से छोडे पानी ने पूरे क्षेत्र को पानी में डूबो दिया है। हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है।