#हादसा
September 1, 2025
हिमाचल: रोहतांग दर्रे में सड़क से फिसला ट्रक खाई में गिरा, 28 वर्षीय चालक की गई जा*न
परिवार ने खो दिया कमाउ बेटा, ट्रक चलाकर पालता था परिवार
शेयर करें:
केलंग/मनाली। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। पहाड़ों पर भूस्खलन, सड़कें टूटने और ट्रैफिक बाधित होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी मौसम जनित आपदा के बीच रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब लाहुल से मनाली की ओर आ रहा एक ट्रक रोहतांग दर्रे के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
यह हादसा मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम्फू से करीब दो किलोमीटर आगे हुआ, जब ट्रक (HP 32B 7227) बारिश के कारण फिसलन भरे रास्ते पर अपना संतुलन खो बैठा। जानकारी के अनुसार अटल टनल मार्ग भारी बारिश और सुरक्षा कारणों से बंद होने के चलते ट्रक को वैकल्पिक रूप से रोहतांग दर्रे से होकर भेजा गया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बेरहम हुई बारिश, गांव की जमीन धंसने से पांच घर गिरे, 20 पर मंडराया खतरा
हादसे में ट्रक चालक 28 वर्षीय पवन कुमार पुत्र परतु राम, निवासी गांव जैल, डाकघर जाच तहसील च्योट जिला मंडी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक में साथ सवार परिचालक 23 वर्षीय दुनी चंद पुत्र शरण दास निवासी गांव कसया डाकघर जाच तहसील च्योट जिला मंडी गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सुबह-सवेरे पति और बेटे की आंखों के सामने मलबे में दबी महिला, चीख-पुकार से दहला पूरा इलाका
घटना की जानकारी मिलते ही सीमा सड़क संगठन (BRO) की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दोनों घायलों को BRO ने तत्परता दिखाते हुए केलंग स्थित क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दुनी चंद का इलाज अभी जारी है। डीएसपी केलंग रश्मि शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में भारी बारिश, अत्यधिक फिसलन और खराब विजिबिलिटी को दुर्घटना का प्रमुख कारण माना जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। चंबा, मंडी, किन्नौर, लाहुल-स्पीति और कुल्लू जिलों में भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कई सड़कों पर यातायात पूरी तरह ठप है और पर्यटक भी फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा लगातार चेतावनी जारी कर लोगों से पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा टालने की अपील की जा रही है।