#विविध

September 1, 2025

हिमाचल में बेरहम हुई बारिश, गांव की जमीन धंसने से पांच घर गिरे, 20 पर मंडराया खतरा

सीएम सुक्खू के गृह जिला का एक पूरा गांव ही खतरे की जद में आया

शेयर करें:

Hamirpur chabutra village Landslide

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के रेड अलर्ट के अनुसार भारी बारिश हो रही है। अब तक प्रदेश भर से कई घर मलबे में दफन हो चुके है। जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई गांव खतरे की जद में आ चुके हैं। इस सब के बीच अब हिमाचल के हमीरपुर जिला से एक बेहद भयानक खबर सामने आई है। यहां एक पूरा गांव ही खतरे की जद में आ गया है।

पांच घर हुए धराशायी, 20 पर मंडराया खतरा

हमीरपुर जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित चबूतरा गांव में भयंकर त्रासदी सामने आई है। भारी बारिश के कारण गांव की ज़मीन धंस गई है। जिससे कई मकान पूरी तरह तबाह हो गए हैं। इस भीषण आपदा में पांच परिवारों के घर जमींदोज हो गए हैं, जबकि करीब 20 अन्य मकान खतरे की जद में आ गए हैं। ग्रामीणों को डर है कि अगर बारिश का सिलसिला इसी तरहसे जारी रहा, तो गांव में भारी तबाही हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सुबह-सवेरे पति और बेटे की आंखों के सामने मलबे में दबी महिला, चीख-पुकार से दहला पूरा इलाका

बेघर हुए परिवार अब राहत शिविरों में आश्रित

बता दें कि गांव में पांच घर पूरी तरह से धवस्त हो गए हैं, जिसके चलते इन घरों में रहने वाले लोगों को प्रशासन ने अस्थायी शिविरों में शरण दी है। प्रशासन ने इन शिविरों को स्थानीय स्कूल में स्थापित किया गया है जहां पीड़ितों के लिए भोजन, पानी और रहने का अस्थायी प्रबंध किया गया है। बेघर हुए प्रमुख परिवारों में नरोत्तम दास, केवल कृष्ण, किशोरी लाल, सीतो देवी और बंसी राम के नाम सामने आए हैं। इन सभी के घर पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुके हैं। ग्रामीणों की आंखों में घर उजड़ने का दर्द साफ झलक रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही : कई घर टूटे, मलबे में दबे बाप-बेटी समेत तीन

धंस रही गांव की जमीन

बताया जा रहा है कि गांव की जमीन धीरे धीरे धंस रही है। जिससे गांव के ही करीब 20 घर खतरे की जद में आ गए हैं। अगर जमीन धंसने का सिलसिला इसी तरह से जारी रहा तो यह 20 घर कभी भी धवस्त हो सकते हैं। स्थिति को भांपते हुए जिला प्रशासन ने गांव का दौरा किया है और कई प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं ने सुनाई आपबीती, तबाही का मंजर याद कर नहीं थम रहे आंसू

विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

सोमवार सुबह सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। उन्होंने स्वयं उनके साथ बैठकर नाश्ता किया और भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी। विधायक ने कहा कि सरकार इस आपदा की गंभीरता को समझ रही है और जल्द से जल्द पुनर्वास की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

 

वहीं, एसडीएम सुजानपुर और अन्य उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र का निरीक्षण किया और तत्काल राहत सामग्री बांटी। प्रशासन की टीमें लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और नुकसान के आंकलन का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल! आज होगी भारी से भारी बारिश, कई जिलों में बाढ़ आने का अलर्ट

लगातार बिगड़ रहे हालात, खतरे में कई गांव

हिमाचल में बारिश का कहर सिर्फ हमीरपुर तक सीमित नहीं है। चंबा, मंडी, शिमला, कुल्लू, सोलन और किन्नौर जिलों से भी भूस्खलन, बादल फटने और सड़कों के टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। सैकड़ों ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

ग्रामीणों की मांग, शीघ्र पुनर्वास और आर्थिक सहायता

चबूतरा गांव के प्रभावित ग्रामीणों ने सरकार से त्वरित आर्थिक सहायता और पुनर्वास नीति लागू करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक हर बारिश उनके लिए किसी काल जैसी होगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख