#विविध
December 19, 2025
HRTC में 171 पदों पर भर्ती, 3 % मिलेगा DA, पीसमील श्रमिकों के लिए भी हुआ बड़ा निर्णय
मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में दो दिन चल बीओडी की बैठक
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के हजारों कर्मचारियों और राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। शिमला में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई निदेशक मंडल की बैठक में न सिर्फ कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया, बल्कि निगम में नई भर्तियों, बस सेवाओं के विस्तार और यात्रियों की सुविधाओं को मजबूत करने को लेकर भी कई बड़े फैसले किए गए। यह बैठक लगातार दो दिन चली और इसमें परिवहन व्यवस्था को आधुनिक व सुदृढ़ बनाने की दिशा में दूरगामी निर्णय लिए गए।
राजधानी शिमला में आयोजित हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल की 162वीं बैठक उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुरूप दैनिक वेतन में बढ़ोतरी करते हुए इसे 400 रुपये से बढ़ाकर 425 रुपये करने का निर्णय लिया गया, जिससे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में बड़ा फैसला लेते हुए HRTC में JOA-IT के 171 पद भरने को मंजूरी दी गई। वहीं लंबे समय से पीसमील पर कार्यरत 78 श्रमिकों को कॉन्ट्रैक्ट पर लाने का निर्णय भी लिया गया, जिसे कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य के दावों की खुली पोल: 5 माह में 3 KM सड़क नहीं हुई बहाल; कंधों पर मरीज
बैठक में यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित परिवहन सुविधा देने के उद्देश्य से 250 डीजल बसों और 100 मिनी/मिडी बसों की खरीद के लिए रिटेंडर प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर पूरी करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा हरोली और नादौन में PPP मोड पर ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।
निगम की कार्यप्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए सभी HRTC बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (VTS) लगाने का फैसला हुआ, जिससे यात्रियों को रियल-टाइम लोकेशन की सुविधा मिल सकेगी। कर्मचारियों के बेहतर कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए रिवार्ड पॉलिसी लागू करने का भी निर्णय लिया गया।
वहीं बीते रोज हुई निदेशक मंडल की बैठक में HRTC कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) देने का निर्णय लिया गया था। यह बकाया DA 31 मार्च 2026 तक चार किस्तों में दिया जाएगा, जिससे हजारों कर्मचारियों के वेतन में सीधा इजाफा होगा। साथ ही कर्मचारियों के छह महीने से लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान के भी निर्देश जारी किए गए।
बैठक के दौरान उप-मुख्यमंत्री ने ‘हिम बस पोर्टल’ का शुभारंभ किया, जिसके माध्यम से अब लोग हिम कार्ड ऑनलाइन बनवा सकेंगे और यह कार्ड डाक के जरिए उनके पते तक पहुंचेगा। इसके अलावा HRTC ने एक्सिस बैंक, यूको बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे कर्मचारियों को वेतन खातों के साथ क्रेडिट स्कोर सुविधा भी मिलेगी। टिकट बुकिंग को और आसान बनाने के लिए राज्यभर में कार्यरत लगभग 6000 कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से सेवाएं देने का फैसला लिया गया।
पिछली बैठक में बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण से जुड़े कई अहम निर्णय भी लिए गए। एसेट मैनेजमेंट एप्लिकेशन का शुभारंभ किया गया, जिससे बस अड्डों के संचालन और परिसंपत्तियों की निगरानी अधिक पारदर्शी हो सकेगी। ठियोग बाजार में शॉपिंग और पार्किंग कॉम्प्लेक्स, मंडी बस अड्डे में कार पार्किंग व मल्टीपरपज हॉल, और प्रदेश के कई क्षेत्रों में बस अड्डों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
लगातार दो दिन चली इन बैठकों में लिए गए फैसले साफ संकेत देते हैं कि HRTC प्रबंधन और प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों, रोजगार सृजन और यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता दे रही है। वेतन बढ़ोतरी, लंबित भुगतान, नई भर्तियां और आधुनिक परिवहन व्यवस्था—ये सभी निर्णय HRTC को मजबूती देने के साथ-साथ आम जनता को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में अहम माने जा रहे हैं।