#राजनीति

December 19, 2025

कल हिमाचल को बड़ी सौगात देने आ रहे अमित शाह- CM को भी दौरे से आस, यहां होगा कार्यक्रम

आपदा राहत पैकेज की राशि के भुगतान का उठेगा मुद्दा

शेयर करें:

Amit Shah Himachal

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल हिमाचल आ रहे हैं। उनके प्रस्तावित हिमाचल दौरे ने राज्य की राजनीति और प्रशासन दोनों को सक्रिय कर दिया है। इस अहम दौरे से पहले CM सुखविंदर सिंह सुक्खू पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुके हैं।

हिमाचल में सियासी हलचल

CM सुक्खू गृह मंत्री के समक्ष न सिर्फ आपदा प्रभावितों का दर्द और जमीनी हकीकत रखेंगे, बल्कि आपदा राहत पैकेज और प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1500 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की लंबित राशि का मुद्दा भी पूरे दमखम के साथ उठाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कैमरे की चमक से दूर रहेंगे पुलिसवाले, मीडिया इंटरव्यू पर भी लगी रोक- नए नियम जारी

कल हिमाचल आ रहे अमित शाह

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 दिसंबर यानी कल शनिवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे कांगड़ा जिले के सपड़ी स्थित SSB प्रशिक्षण केंद्र के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान राज्य और केंद्र के बीच आपदा राहत को लेकर अहम संवाद होने की संभावना है।

CM सुक्खू उठाएंगे हिमाचल के हक

प्रदेश सरकार की ओर से CM सुक्खू इस अवसर को बेहद अहम मान रही है। CM सुक्खू गृह मंत्री के समक्ष हिमाचल में हालिया आपदाओं से हुए भारी नुकसान, प्रभावित परिवारों की पीड़ा और पुनर्वास में आ रही चुनौतियों का पूरा पिटारा खोलेंगे। खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 1500 करोड़ रुपये के विशेष आपदा राहत पैकेज को जल्द जारी करने की मांग प्रमुखता से रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : अपने घर में 6 महीने तक रखी मासूम, किया प्रेग्नेंट- फिर बस स्टैंड पर छोड़कर भागा

1500 करोड़ के पैकेज पर टिकी निगाहें

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सितंबर को धर्मशाला दौरे के दौरान हिमाचल के लिए 1500 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने कई केंद्रीय मंत्रियों और अधिकारियों की टीमें हिमाचल भेजकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा भी लियाए लेकिन ढाई महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद राहत राशि जारी नहीं हो सकी।

अमित शाह के दौरे से CM को आस

ऐसे में अमित शाह का यह दौरा आपदा पीड़ितों के लिए राहत की नई उम्मीद लेकर आया है। राज्य सरकार को भरोसा है कि गृह मंत्री के समक्ष सीधे मामला उठने से विशेष पैकेज की प्रक्रिया तेज होगी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के बाद अब हिमाचल में फैला प्रदूषण : कई इलाकों का बुरा हाल, बच्चे-बुजुर्ग पड़ रहे बीमार

क्या है पूरा कार्यक्रम?

अमित शाह के कार्यक्रम को देखते हुए कल सपड़ी और आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। पुलिस प्रशासन के अनुसार सुबह से लेकर कार्यक्रम खत्म होने और मुख्य अतिथि के प्रस्थान तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी।

आम जनता हुई नाराज

हालांकि, इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी भी सामने आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यातायात प्रतिबंध के चलते आम जनता, मरीजों और रोजमर्रा के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। प्रशासन ने आपात और मेडिकल सेवाओं के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का बकरा- 95 हजार में बिका : नस्ल देख दंग रहे सभी, खाता है सिर्फ खास चीजें

उम्मीद और सवाल साथ-साथ

एक ओर जहां अमित शाह के दौरे से हिमाचल को आपदा राहत मिलने की उम्मीद बंधी है, वहीं दूसरी ओर यातायात प्रतिबंध और राहत में हो रही देरी को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। अब सबकी नजरें कल के कार्यक्रम पर टिकी हैं कि क्या यह दौरा आपदा पीड़ितों के लिए वास्तविक राहत का रास्ता खोलेगा या उम्मीदें एक बार फिर इंतजार में रह जाएंगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख