#अपराध

December 19, 2025

HRTC बस में थप्पड़ों की बारिश : महिला की टिकट को लेकर भिड़े कंडक्टर-अधिकारी, केस दर्ज

HRTC प्रबंधन ने कंडक्टर को किया संस्पेंड

शेयर करें:

HRTC Bus Conductor Himachal Sub Inspector

मीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक HRTC बस कंडक्टर ने सवारियों से भरी बस में सब इंस्पेक्टर को थप्पड़ मार दिया है।

कंड़क्टर ने अफसर को जड़ा थप्पड़

इस घटना ने HRTC जिसने निगम की कार्यप्रणाली और अनुशासन दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि बस में ये हंगामा महिला सवारी को लेकर हुआ- जिसके चलते तैश में आकर कंडक्टर ने अफसर को थप्पड़ जड़ दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कैमरे की चमक से दूर रहेंगे पुलिसवाले, मीडिया इंटरव्यू पर भी लगी रोक- नए नियम जारी

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब पौने नौ बजे बिलासपुर डिपो की HRTC बस बिलासपुर से धर्मशाला की ओर जा रही थी। हमीरपुर के दोसड़का क्षेत्र में बस कुछ देर के लिए रुकी, तभी हमीरपुर डिवीजन की फ्लाइंग स्क्वायड के सब-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार नियमित चैकिंग के लिए बस में सवार हुए। उन्होंने यात्रियों के टिकट जांचने शुरू किए।

महिला सवारी को लेकर हुआ हंगामा

चैकिंग के दौरान एक महिला यात्री बिना टिकट के यात्रा करती पाई गई। बताया जा रहा है कि वह महिला पट्टा से बस में सवार हुई थी। महिला ने 62 रुपये किराया दिया था, लेकिन उसके पास टिकट नहीं थी। इस पर सब-इंस्पेक्टर ने बस कंडक्टर कर्ण कुमार से संबंधित पे-बिल दिखाने को कहा।

यह भी पढ़ें : कल हिमाचल को बड़ी सौगात देने आ रहे अमित शाह- CM को भी दौरे से आस, यहां होगा कार्यक्रम

ड्राइवर को भी आया कंडक्टर पर गुस्सा

सब-इंस्पेक्टर के अनुसार, कंडक्टर ने पे-बिल दिखाने में टालमटोल शुरू कर दी। स्थिति संदिग्ध लगने पर सब-इंस्पेक्टर ने चालक से बस की लॉग बुक मांगी। इस पर कंडक्टर बीच में हस्तक्षेप करने लगा और लॉग बुक देने से रोकने की कोशिश की। हालांकि, ड्राइवर ने कंडक्टर से लॉग बुक छीनकर जांच अधिकारी को सौंप दी।

कंडक्टर ने खोया आपा

जैसे ही सब-इंस्पेक्टर ने लॉग बुक में अपनी टिप्पणी लिखनी शुरू की, कंडक्टर अचानक आपा खो बैठा। आरोप है कि इसी दौरान कंडक्टर ने सब-इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई शुरू कर दी और थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बस के अंदर और बाहर अफरा-तफरी मच गई और दोनों के बीच हाथापाई हो गई। हालात बिगड़ते देख कंडक्टर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का बकरा- 95 हजार में बिका : नस्ल देख दंग रहे सभी, खाता है सिर्फ खास चीजें

पुलिस थाने पहुंचा मामला

घटना के बाद सब-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने हमीरपुर पुलिस थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। वही, दूसरी ओर कंडक्टर कर्ण कुमार ने भी अपने सीनियर अधिकारी के खिलाफ अलग शिकायत दी। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर लिए हैं।

क्रॉस FIR हुई दर्ज

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि विवाद किस स्तर पर और किन परिस्थितियों में हिंसक हुआ।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के बाद अब हिमाचल में फैला प्रदूषण : कई इलाकों का बुरा हाल, बच्चे-बुजुर्ग पड़ रहे बीमार

HRTC ने दिखाई सख्ती

मामला सामने आते ही HRTC प्रबंधन ने भी त्वरित कार्रवाई की। बिलासपुर डिपो के DDM विवेक लखनपाल ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए कंडक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। संबंधित रूट पर वैकल्पिक कंडक्टर की तैनाती कर दी गई है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

कंडक्टर को किया सस्पेंड

वहीं, हमीरपुर डिवीजन के DM राजकुमार पाठक ने कहा कि पूरे घटनाक्रम को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर कंडक्टर के खिलाफ आगे अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज- अलगे 2 दिन बर्फबारी का अलर्ट जारी, मैदानों में होगी बारिश

उठ रहे कई सवाल

इस घटना ने HRTC की आंतरिक निगरानी व्यवस्था और कर्मचारियों के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नियमित जांच का उद्देश्य निगम की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाना और राजस्व नुकसान को रोकना होता है, लेकिन जांच के दौरान इस तरह की हिंसा न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि निगम की छवि को भी नुकसान पहुंचाती है। अब सभी की निगाहें पुलिस जांच और HRTC की आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख