#विविध
August 27, 2025
हिमाचल में आज फिर बारिश का अलर्ट जारी, आने वाले दो दिनों में बिगड़ सकते हैं हालात
बारिश ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई है
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते कल शाम से धर्मशाला, कांगड़ा समेत कई जगहों पर बारिश का दौर थमा हुआ है। जहां एक तरफ बारिश थमने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं, लोगों को डर सता रहा है कि ये शांति तूफान के आने से पहले का सन्नाटा तो नहीं है। इसी बीच मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों से लगातार जारी भारी बारिश ने प्रदेश भर में भारी तबाही मचाई है। पहाड़ों से लेकर घाटियों तक हर ओर बारिश और उसके बाद होने वाले भूस्खलन, बाढ़, और बादल फटने जैसी घटनाओं ने लोगों की जान-माल को भारी नुकसान पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें : BREAKING हिमाचल: महिला ने पहले ब्यास में फेंका मासूम बच्चा, फिर खुद लगा दी छलांग, तलाश जारी
बारिश ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई है। सबसे ज्यादा नुकसान कुल्लू, मंडी और चंबा में देखने को मिला है। मंगलवार को ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से 20 से ज्यादा घर और दुकानें नदी में बह गए। कई रेस्टोरेंट्स और सड़क किनारे बनी संरचनाएं पानी में समा गईं।
बारिश के कारण कुल्लू जिले का अन्य जिलों से संपर्क कट गया है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन कई जगह टूट चुका है, जिसे दुरुस्त होने में कम से कम दो दिन लग सकते हैं। सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण कई टूरिस्ट बीच रास्तों में फंसे हुए हैं। स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन उनके लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।
हालात को देखते हुए कुल्लू DC तोरुल एस. रवीश ने पेट्रोल पंप संचालकों को जमाखोरी न करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बड़े पेट्रोल पंपों को कम से कम 5000 लीटर डीजल और 3000 लीटर पेट्रोल रिजर्व रखने का आदेश दिया गया है। छोटे वाहनों को एक बार में 20 लीटर और बड़े वाहनों को 100 लीटर से ज्यादा ईंधन नहीं मिलेगा।
कुल्लू, मंडी और चंबा में स्कूल और कॉलेज आज भी बंद रखे गए हैं। प्रदेश में भूस्खलन की वजह से 675 सड़कें अभी भी बंद हैं, जिससे लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है।
चंबा जिला भी बारिश की मार झेल रहा है। यहां कई जगहों पर भारी नुकसान की खबर है, लेकिन मोबाइल सेवाएं ठप होने से पूरे जिले से सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में बारिश थोड़ी कमजोर होने का अनुमान जताया है। फिलहाल, सिर्फ शिमला और मंडी में यलो अलर्ट है। हालांकि, 29 अगस्त से फिर से भारी बारिश लौटने की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा में राजस्व मंत्री और विपक्ष के बीच तल्खी बढ़ी, "पनौती" शब्द से मचा बवाल
इस सब के बीच अब मौसम विभाग ने पहली सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश भर में कल यानी आज और कल अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी रहेगा। वहीं 29 अगस्त से पहली सितंबर तक एक बार फिर प्रदेश पर आसमानी आफत बरसने के आसार हैं। 29 से पहली सितंबर तक प्रदेश के कई जिलों में भारी से भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।