#अपराध

August 26, 2025

BREAKING हिमाचल: महिला ने पहले ब्यास में फेंका मासूम बच्चा, फिर खुद लगा दी छलांग, तलाश जारी

ब्यास की उफनती लहरों में लापता हुए महिला और बच्चा

शेयर करें:

woman jump Beas-river-Kullu

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में एक तरफ जहां भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई हुई है। वहीं इस भारी बारिश के बीच एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यह एक ऐसी खबर है, जिसे सुन और पढ़ कर हर किसी की रूह कांप जाए। दरअसल कुल्लू जिला में एक महिला ने अपने मासूम बच्चे के साथ ब्यास नदी में छलांग लगा दी है। इस खबर के फैलते ही पूरे जिला में दहशत का माहौल बन गया है। 

भुंतर में पुराने पुल से लगाई छलांग

मामला आज मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब का बताया जा रहा है। जब एक महिला अपने बच्चे के साथ कुल्लू जिला के भुंतर में पुराने पुल के पास पहुंची थी। इसी दौरान अचानक से महिला ने पहले अपने बच्चे को उफनती ब्यास नदी में फेंक दिया और उसके तुरंत बाद खुद भी नदी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते महिला बच्चे के साथ ब्यास नदी की उफनती लहरों के बीच समा गई।

 

यह भी पढ़ें : जल शक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स की चेतावनी, मांगे नहीं मानी तो 'पानी को तरसेगी हिमाचल'

पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान

सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और खोज अभियान शुरू कर दिया गया। हालांकि अब तक महिला और बच्चे की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वह आसपास के इलाके की ही रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों की तलाश में जुटी है।

 

यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू ने भाजपा नेताओं पर कसा तंज: कहा- 'एक तरफ चोरी-ऊपर से सीना ज़ोरी' पढ़ें ऐसा क्यों कहा

सांबरी ढांक में युवक ने लगाई छलांग

वहीं इसी तरह का एक और मामला सांबरी ढांक क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक युवक ने अचानक सतलुज नदी में छलांग लगा दी। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने यह दृश्य देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर खोज अभियान शुरू कर दिया है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा में राजस्व मंत्री और विपक्ष के बीच तल्खी बढ़ी, "पनौती" शब्द से मचा बवाल

क्या बोले एएसपी कुल्लू 

कुल्लू के एएसपी संजीव चौहान ने बताया कि दोनों घटनाओं के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं। यह बेहद दुखद और दिल को दहला देने वाली घटनाएं हैं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि शवों को जल्द बरामद कर लिया जाए और इनके पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके। फिलहाल इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों के बीच दहशत और दुख का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और लोगों से अपील की है कि किसी भी जानकारी को साझा करने में सहयोग करें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख