#विविध

July 4, 2025

हिमाचल में अभी नहीं थमेगी भारी बारिश, अलर्ट पर 6 जिले- जानें ताजा मौसम अपडेट

लाहौल-स्पीति में एक बूंद भी नहीं बरसी

शेयर करें:

Himachal Monsoon

शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून समय से पहले पहुंचा और उसके साथ ही आफत भी साथ ले आया। 20 जून को मानसून की दस्तक के बाद से ही पूरे प्रदेश में सामान्य से कई गुना अधिक बारिश हो चुकी है।

भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, राज्य में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवक की चंडीगढ़ में एक माह पहले लगी थी नौकरी, ड्यूटी से लौटते कार ने कुचला

अलर्ट पर 6 जिले

आज यानी 4 जुलाई को शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। लेकिन शुक्रवार यानी 5 जुलाई को इन तीनों जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 6 और 7 जुलाई को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

सामान्य से कई गुना ज्यादा बारिश

मानसून की दस्तक के बाद से प्रदेश में अब तक सामान्य से 55 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। यदि पिछले एक हफ्ते की बात करें तो सामान्य से 171 प्रतिशत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। सबसे भयावह आंकड़े मंडी जिला से सामने आए हैं, जहां सामान्य से 456 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। ये बारिश का बड़ा हिस्सा सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे के बीच गिरा।

यह भी पढ़ें : बिजली महादेव की देववाणी को दरकिनार कर रोपवे का काम शुरू- लोगों का गुस्सा फूटा, जमकर हो रहा विरोध

शिमला, सोलन भी खतरे में

मंडी के बाद शिमला और सोलन जिले भी खतरे की रेखा पार कर चुके हैं। शिमला में सामान्य से 399 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। जहां इस अवधि में सामान्यतः 34.6 मिमी बारिश होती है, वहीं इस बार 172.8 मिमी पानी बरस चुका है। सोलन में भी 280 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।

लाहौल-स्पीति में सूखा, चंबा में संतुलन

जहां अधिकतर जिलों में बारिश रिकॉर्ड तोड़ रही है, वहीं लाहौल-स्पीति जिला में मानसून अभी तक खामोश है। यहां एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है। चंबा जिले में सामान्य से सिर्फ 1 फीसदी ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है, जो तुलनात्मक रूप से संतुलित मानी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से निकले 2 भाइयों की कार खाई में गिरी- 15 साल का सुमित 40 घंटे बाद मिला जिंदा, दूसरा नहीं बचा

15 जगह फटे बादल, 14 की मौत, 31 लापता

सोमवार रात मंडी जिला में 15 अलग-अलग स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आईं, जिनमें अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 31 लोग अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। भारी बारिश और बादल फटने से आई बाढ़ और भूस्खलन ने पूरे इलाके को तहस-नहस कर दिया है।

सराज विधानसभा क्षेत्र: तबाही का केंद्र

मंडी जिले में 168 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से अधिकतर सराज विधानसभा क्षेत्र में स्थित हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि पूरे प्रदेश में बारिश से जितना नुकसान हुआ है, उसका कई गुना अधिक नुकसान सिर्फ सराज में हुआ है। कई सड़कें टूट चुकी हैं, संपर्क मार्ग बंद हैं और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मौसम का तांडव : एक ही रात में फटे 17 बादल, 18 ने गंवाया जीवन- दर्जनों लापता

प्रशासन अलर्ट, मगर चुनौती बड़ी

प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र स्कूलों को बंद किया गया है और संवेदनशील इलाकों में मशीनरी तैनात कर दी गई है। एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश राहत कार्यों में बाधा बन रही है।

आगे खतरा अभी बाकी

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए फिर से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। आम जनता से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख