#हादसा
July 2, 2025
हिमाचल : घर से निकले 2 भाइयों की कार खाई में गिरी- 15 साल का सुमित 40 घंटे बाद मिला जिंदा, दूसरा नहीं बचा
पेड़ों पर खरोंच और नंबर प्लेट ने खोला हादसे का राज
शेयर करें:
चंबा। कहते है ना कि जाके राखो साइया मार सके ना कोई। कुछ ऐसा ही वाक्य पेश आया है हिमाचल प्रदेश के चंबा ज़िले में। जहां एक दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका 15 वर्षीय चचेरा भाई 40 घंटे तक खाई में फंसा रहा और बाद में गंभीर हालत में जीवित मिला।
यह हादसा डलहौजी के बनीखेत-खैरी मुख्य मार्ग पर रविवार को हुआ, जब एक मारुति कार (HP 73 6631) बड़े बडेरू नाले के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें करण और सुमित दो लोग सवार थे।
कार में सवार करन सिंह (उम्र 26) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 15 वर्षीय चचेरा भाई सुमित कुमार बुरी तरह घायल हो गया। दोनों युवक बगढार से बनीखेत की ओर जा रहे थे। जब वे रविवार को घर नहीं पहुंचे और मोबाइल फोन भी बंद आया, तो परिजनों ने चिंता जताते हुए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल कीं।
मंगलवार को परिजनों और ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास कुछ पेड़ों पर ताजा खरोंच देखी, साथ ही कार की नंबर प्लेट भी मिली। इसी आधार पर पुलिस, अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों ने मिलकर सर्च अभियान शुरू किया। गहरी खाई में उन्हें क्षतिग्रस्त कार मिली, जिसमें करन का शव मौजूद था। कुछ दूरी पर ही घायल अवस्था में सुमित भी मिल गया।
घायल सुमित को पहले डलहौजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।