#विविध

July 3, 2025

बिजली महादेव की देववाणी को दरकिनार कर रोपवे का काम शुरू- लोगों का गुस्सा फूटा, जमकर हो रहा विरोध

बिजली महादेव में रोपवे निर्माण पर विवाद गहराया

शेयर करें:

Devbhoomi Protests

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की प्रसिद्ध आस्था स्थली बिजली महादेव में रोपवे परियोजना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जहां एक ओर सरकार इस प्रोजेक्ट को विकास की दिशा में एक अहम कदम बता रही है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग और देव समाज इसे आस्था और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ मान रहे हैं।

पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट

जानकारी के अनुसार, हाल ही में इस क्षेत्र में रोपवे परियोजना के लिए भूमि पूजन किया गया है और पेड़ों की कटाई भी शुरू हो गई है। सरकार का दावा है कि इस प्रोजेक्ट से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में आसानी होगी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवक की चंडीगढ़ में एक माह पहले लगी थी नौकरी, ड्यूटी से लौटते कार ने कुचला

स्थानीय देवता की है मनाही

हालांकि, स्थानीय देवता चार बार इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देने से इनकार कर चुके हैं। इसके बावजूद कार्य शुरू होने से स्थानीय लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि यह परियोजना न सिर्फ देव आस्था का अपमान है, बल्कि इससे पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचेगा। वहीं, संघर्ष समिति और कई स्थानीय संगठन इस प्रोजेक्ट के विरोध में सड़कों पर उतर चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी #SaveBijliMahadev ट्रेंड कर रहा है, जिसमें लोग मंदिर क्षेत्र की पवित्रता को बनाए रखने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भारी बारिश के बीच स्कूल नहीं आएंगे स्टूडेंट्स, टीचर लेंगे ऑनलाइन क्लास- जानें निर्देश

नेताओं ने लिया यू-टर्न

इस परियोजना से जुड़े कुछ नेताओं की चुप्पी और पहले विरोध करने वालों के यू-टर्न ने भी लोगों को नाराज किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पर्यटन बढ़ाना ही उद्देश्य है, तो ऐसी परियोजनाएं उन क्षेत्रों में लाई जाएं जहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख