#विविध

February 7, 2025

हिमाचल: पिता ने कर्ज लेकर विदेश भेजा था बेटा, डेढ साल में लौटा,अब गेस्ट हाउस में मिली देह

घुमारवीं के गेस्ट हाउस में मिली थी युवक की देह

शेयर करें:

Ghumarwin Guest House Punjab Youth

बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला के घुमारवीं में बुधवार को पंजाब के युवक का शव मिला था। यह शव घुमारवीं पुलिस थाना से मात्र 30 मीटर की दूरी पर बने एक गेस्ट हाउस के कमरे में पाई गई थी। मृतक युवक पंजाब का रहने वाला था और अभी मात्र 21 साल का था। युवक की मौत से उसके पूरे परिवार के सपने भी टूट गए हैं। या यूं कहें कि नशे ने एक और परिवार से उनका बेटा छीन लिया है।

परिवार के सपनों को तोड़ गया बेटा

मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय शरणदीप निवासी पंजाब के रूप में हुई है। शरणदीप ने अपने पूरे परिवार के सपनों को बिखेर दिया है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही उसका पिता कुछ अन्य लोगों के साथ बुधवार रात को ही घुमारवीं पहुंच गया। पिता की दर्दभरी दास्तां सुनकर वहां मौजूद हर शख्स की आंख नम हो गई। पिता के अनुसार उनका बेटा पढ़ने में काफी होशियार था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, एक ही घर से उठेंगी दो अर्थियां; मची चीख-पुकार

कर्ज लेकर विदेश भेजा था बेटा

युवक के पिता ने बताया कि शरणदीप के साथ पूरे परिवार का लगाव था। वह पढ़ने में भी काफी होशियार था, जिसके चलते उन्होंने अपनी जमीन को गिरवी रख कर बेटे को विदेश भेजने के लिए कर्जा लिया। कर्ज लेकर उन्होंने शरणदीप को दुबई भेजा था, ताकि वह अपने और परिवार के सपनों को पूरा कर और बूढ़े मां बाप का सहारा बन सके, लेकिन करीब डेढ़ साल दुबई में रहने के बाद शरणदीप घर वापस लौट आया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : किसी बात से परेशान रहता था बेटा, परिजनों को कमरे में पड़ी मिली देह

परिवार के सपनों को नशे ने किया चकनाचूर

पिता ने बताया कि दुबई से लौटने के बाद शरणदीप घर से दूर रहने लगा था। घर वालों की कोई बात भी नहीं मानता था। बेटे ने गुमनामी के अंधेरे में अपने और परिवार के सपनों को तोड़ दिया। पिता को यह भी पता नहीं है कि उनका बेटा शरणदीप घुमारवीं क्यों आया था। बेटे की मौत ने पिता को पुरी तरह से तोड़ दिया है। घर से आए लोगों में इतनी हिम्मत नहीं हो रही थी कि वह अपने बेटे के चेहरे को देख सकें। 

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बड़ा "व्यवस्था परिवर्तन", इन कर्मचारियों को दिया जोर का झटका

गेस्ट हाउस में मिली थी युवक की देह

बता दें कि घुमारवीं में एक गेस्ट हाउस में बुधवार को एक युवक का शव मिला था। युवक पिछले चार दिन से इस गेस्ट हाउस में रह रहा था। होटल स्टॉफ के अनुसार युवक शरणदीप के साथ एक अन्य युवक भी उसके साथ रह रहा था। वह हर दिन घर से बाहर घूमने के लिए निकलते थे। लेकिन बुधवार को कोई भी कमरे से बाहर नहीं आया। जिस पर होटल स्टॉफ ने कमरे में जाकर देखा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर के मंदिर में 500 रुपए चढ़ाकर शातिरों ने 50 लाख के गहने-नगदी की चोरी

नशे की ओवरडोज से मानी जा रही मौत

कमरे में युवक शरणदीप का शव पड़ा मिला। जबकि उसका दूसरा साथी गायब था। पुलिस उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई मानी जा रही है। साक्ष्य जुटाने को मौके पर पहुंची फॉरेंसिंक टीम को युवक के बाजुओं में सिरिंज के कई निशान मिले हैं। इसके अलावा कमरे के बाहर गैलरी की दीवार के साथ फॉइल पेपर, लाइटर व एक दवाई का खाली रैपर मिला। इनमें अधिकांश फॉइल पेपर अध जले हुए पाए गए। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख